भिंड।जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र स्थित अकलौनी गांव के रहने वाले जितेंद्र खटीक सुनारपुरा तिराहा अकलौनी रोड पर मीट की दुकान चलाते थे. गुरुवार को एक बाइक पर सवार अज्ञात कातिल उसे गोली मार कर फरार हो गया. इसके बाद घायल जितेंद्र को सीधा ग्वालियर रैफर कर दिया गया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुस्साए परिजन ने हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया.
हत्यारे का अब तक सुराग नहीं :मृतक जितेंद्र की बेटी ने बताया कि उसके पिता को गोली मारने वाले शख़्स की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. हत्यारे ने उन्हें कनपटी पर गोली मारी थी. यहां अस्पताल ने भर्ती नहीं किया तो ग्वालियर लेकर गए थे. जहां उनकी मौत हो गयी. मीट व्यापारी जितेंद्र की मौत के बाद ग़ुस्साए परिजन ने ग्रामीणों के साथ शुक्रवार शाम बॉडी आते ही शव रखकर सुनारपुरा तिराहे पर चक्काजाम कर दिया. पीड़ित परिवार की माँग थी जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ़्तारी कर उसे सजा दिलायी जाए.