मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Businessman Murder Bhind व्यापारी की हत्या से गुस्साए परिजनों ने शव रखकर चार घंटे तक किया चक्काजाम - गुस्साए परिजनों ने शव रखकर

भिंड के अकलौनी गांव के मीट व्यापारी पर गुरुवार को फ़ायरिंग हुई. शुक्रवार को ग्वालियर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गुस्साए परिजन ने शव रखकर ग्रामीणों के साथ चार घंटे तक चक्काजाम किया. नाराज परिजन और ग्रामीण हत्यारे की जल्द गिरफ्तार की मांग कर रहे थे. Businessman murder Bhind, Angry family members chakkajam, Dead body kept highway, Four hours chakkajam

Businessman Murder Bhind
शव रखकर चार घंटे तक किया चक्काजाम

By

Published : Sep 3, 2022, 7:58 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 9:56 AM IST

भिंड।जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र स्थित अकलौनी गांव के रहने वाले जितेंद्र खटीक सुनारपुरा तिराहा अकलौनी रोड पर मीट की दुकान चलाते थे. गुरुवार को एक बाइक पर सवार अज्ञात कातिल उसे गोली मार कर फरार हो गया. इसके बाद घायल जितेंद्र को सीधा ग्वालियर रैफर कर दिया गया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुस्साए परिजन ने हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया.

शव रखकर चार घंटे तक किया चक्काजाम

हत्यारे का अब तक सुराग नहीं :मृतक जितेंद्र की बेटी ने बताया कि उसके पिता को गोली मारने वाले शख़्स की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. हत्यारे ने उन्हें कनपटी पर गोली मारी थी. यहां अस्पताल ने भर्ती नहीं किया तो ग्वालियर लेकर गए थे. जहां उनकी मौत हो गयी. मीट व्यापारी जितेंद्र की मौत के बाद ग़ुस्साए परिजन ने ग्रामीणों के साथ शुक्रवार शाम बॉडी आते ही शव रखकर सुनारपुरा तिराहे पर चक्काजाम कर दिया. पीड़ित परिवार की माँग थी जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ़्तारी कर उसे सजा दिलायी जाए.

शव रखकर चार घंटे तक किया चक्काजाम

Bhind Crime News भिंड में मामूली विवाद में युवक से मारपीट, बदमाशों ने ठांय ठांय कर फैलाई दहशत

एसडीएम की समझाइश के बाद माने :चक्काजाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी मौक़े पर पहुँचा. क़रीब चार घंटे तक यहाँ हंगामा चलता रहा. मौक़े पर पहुँचे एसडीएम वरुण अवस्थी ने बताया की मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने मेहगाँव गोरमी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था उनको काफ़ी समझाइश और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया. Businessman murder bhind, Angry family members chakkajam, Dead body kept highway, Four hours chakkajam

Last Updated : Sep 3, 2022, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details