मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में चली गोली, 4 घायल एक की हालत गंभीर - भिंड

भिंड में अटेर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर अंधाधुंध फायरिंग हुई. फायरिंग में चार लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर है.

भिंड में गोली चलने से चार घायल

By

Published : Jul 17, 2019, 9:36 PM IST

भिंड। गोलीबारी और विवाद को लेकर चर्चा में रहने वाला भिंड एक बार फिर सुर्खियों में है. जहां अटेर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर अंधाधुंध फायरिंग हुई. फायरिंग में चार लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर है, उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.


दरअसल पूरा मामला भिंड के दयाराम का पुरा गांव में खेत पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि करीब दस लोगों ने किसान के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना में एक महिला और तीन पुरूष सहित चार लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे ग्वालियर रेफर किया गया है.

भिंड में गोली चलने से चार घायल


इस मामले में पीड़ित का कहना है कि 4 लोगों ने गोलियां चलाई. उनके साथ करीब 8 लोग और भी मौजूद थे. जिसको लेकर पुलिस ने चार नामजद और दूसरे लोगों पर भी मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना के बाद से ही आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details