मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Budhwa Mangal 2023: भिंड में बुढ़वा मंगल को लेकर तैयारियां पूरी, डॉ हनुमान के दर्शन करने भक्तों का उमड़ेगा हुजूम - भिंड में बुढ़वा मंगल की तैयारियां

भिंड के दंदरौआ धाम में बुढ़वा मंगल पर्व पर डॉ हनुमान के दर्शन के लिए लाखों की तादात में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है. इस बार बुढ़वा मंगल 26 सितंबर को है. जिसको लेकर मंदिर प्रबंधन के साथ ही प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार करीब 5 लाख से अधिक भक्त हनुमान जी के दर्शन को पहुंचेंगे.

Budhwa Mangal 2023
भिंड में बुढ़वा मंगल की तैयारियां

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 6:10 PM IST

भिंड। जिले के दंदरौआ धाम में विराजे डॉ हनुमान की महिमा पूरे देश में विख्यात है. जिसके चलते इस प्राचीन हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए नेता, मंत्री, और मुख्यमंत्री से लेकर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंगलवार और शनिवार को यहां हजारों-लाखों की तादात में भक्त इकट्ठा होते हैं. श्रद्धालुओं की ये भीड़ हनुमान जयंती और बुढ़वा मंगल के मौके पर 15 लाख तक पहुंचती हैं. 26 सितंबर यानी मंगलवार को बुढ़वा मंगल हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश के साथ-साथ राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली तक के श्रद्धालु डॉ हनुमान के दर्शन करेंगे. कई श्रद्धालु राजस्थान, दिल्ली से पद यात्रा करते हुए दर्शन के लिए पहुंचत हैं. सोमवार रात तक दंदरौआ धाम में तीन लाख तक की भीड़ पहुंचने की उम्मीद है. जो मंगलवार को आठ से दस लाख तक बढ़ सकती है.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की जा रही व्यवस्थाएं: इतनी तादात में भक्तों के पहुंचने को लेकर दर्शन से लेकर आवागमन और सुरक्षा तक के लिए प्रशासन और पुलिस बीते एक हफ्ते से व्यवस्थाएं बनाने में लगी है. तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. प्रशासन के अनुसार दंदरौआ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए 300 से अधिक टैंकर्स के जरिए लगातार आपूर्ति कर पेयजल व्यवस्था की जा रही है. वहीं दर्शनार्थियों के लिए इस वर्ष प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग रखे गये हैं. जिससे भीड़ को नियंत्रित रखा जाये और दर्शन करने के बाद श्रद्धालु आसानी से मंदिर परिसर के बाहर पहुंच सकें.

तैयारियों का जायजा लेता प्रशासन

तीन दिनों तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध:बुढ़वा मंगल के अवसर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से भिंड जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी 24 से 27 सितंबर तक प्रतिबंध के आदेश जारी कर दिये हैं. साथ ही मुख्य मार्ग की सड़क के मध्य से दोनों ओर 50-50 मीटर की सीमा में किसी तरह का भारी वाहन अनावश्यक खड़ा करने पर रोक लगायी गई है.

भारी पुलिस रहेगा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात: तैयारियों में पुलिस भी पीछे नहीं है. लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जदंदरौआ धाम पर इस बार जिला बल के 500 से ज्यादा जवान, होम गार्ड, नगर रक्षा समिति के साथ 17वीं बटालियन के फोर्स की भी तैनाती की जा रही है. जिनके जिम्मे शांति व्यवस्था के साथ मंगलवार को लगने वाले बड़े मेले की व्यवस्था संभालने का भी काम होगा. पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं.

भिंड में बुढ़वा मंगल की तैयारियां

यहां पढ़ें...

असाध्य रोगों को ठीक करते हैं डॉ हनुमान:भिंड प्रसिद्ध दंदरौआ धाम मंदिर करीब 800 वर्ष से ज्यादा पुराना मंदिर इस मठ में भगवान हनुमान सखी रूप में विराजमान हैं. मान्यता है कि यहां दर्शन और फेरी लगाने से डॉ हनुमान की असीम कृपा होती है. कई तरह के रोगों के साथ कैंसर जैसे असाध्य रोग के मरीज भी हनुमान जी के आशीर्वाद से ठीक हो जाते हैं. इसीलिए उन्हें डॉ हनुमान के नाम से जाना जाता है. मान्यता और भक्तों की श्रद्धा के चलते श्रद्धालु यहां दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं. केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता और हस्तियां समय-समय पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं. आने वाले दिनों में यहां हनुमान लोक बनाने की भी तैयारी है. जो इस पवित्र क्षेत्र को अलग पहचान देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details