भिंड। जिले के दंदरौआ धाम में विराजे डॉ हनुमान की महिमा पूरे देश में विख्यात है. जिसके चलते इस प्राचीन हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए नेता, मंत्री, और मुख्यमंत्री से लेकर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंगलवार और शनिवार को यहां हजारों-लाखों की तादात में भक्त इकट्ठा होते हैं. श्रद्धालुओं की ये भीड़ हनुमान जयंती और बुढ़वा मंगल के मौके पर 15 लाख तक पहुंचती हैं. 26 सितंबर यानी मंगलवार को बुढ़वा मंगल हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश के साथ-साथ राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली तक के श्रद्धालु डॉ हनुमान के दर्शन करेंगे. कई श्रद्धालु राजस्थान, दिल्ली से पद यात्रा करते हुए दर्शन के लिए पहुंचत हैं. सोमवार रात तक दंदरौआ धाम में तीन लाख तक की भीड़ पहुंचने की उम्मीद है. जो मंगलवार को आठ से दस लाख तक बढ़ सकती है.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की जा रही व्यवस्थाएं: इतनी तादात में भक्तों के पहुंचने को लेकर दर्शन से लेकर आवागमन और सुरक्षा तक के लिए प्रशासन और पुलिस बीते एक हफ्ते से व्यवस्थाएं बनाने में लगी है. तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. प्रशासन के अनुसार दंदरौआ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए 300 से अधिक टैंकर्स के जरिए लगातार आपूर्ति कर पेयजल व्यवस्था की जा रही है. वहीं दर्शनार्थियों के लिए इस वर्ष प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग रखे गये हैं. जिससे भीड़ को नियंत्रित रखा जाये और दर्शन करने के बाद श्रद्धालु आसानी से मंदिर परिसर के बाहर पहुंच सकें.
तीन दिनों तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध:बुढ़वा मंगल के अवसर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से भिंड जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी 24 से 27 सितंबर तक प्रतिबंध के आदेश जारी कर दिये हैं. साथ ही मुख्य मार्ग की सड़क के मध्य से दोनों ओर 50-50 मीटर की सीमा में किसी तरह का भारी वाहन अनावश्यक खड़ा करने पर रोक लगायी गई है.