Budh Margi 2023:बुध ग्रह को ज्योतिष में शुभ ग्रह माना जाता है जो वाणी का कारक होता है. बीते 21 अप्रैल को बुध ग्रह की चाल वक्री हुई थी, बुध ग्रह की चाल वक्री होने का अर्थ है कि सौर्यमंडल में यह ग्रह आगे की ओर ना जाकर पीछे की तरफ चलने लगे तो ज्योतिष में भी इसका असर राशियों पर ज्यादा अच्छा नहीं होता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि बुद्ध ग्रह की वक्री चाल समाप्त हो कर 15 मई सोमवार सुबह 8:30 बजे से मार्गी हो चुकी है. इसके फल स्वरूप अब राशि चक्र की ज्यादातर राशियों के जीवन में सुख समृद्धि की बहार आने वाली है.
बुद्ध की मार्गी चाल से राशियों पर प्रभाव
मेष: इस राशि में बुध कुंडली के प्रथम भाव में मार्गी हो रहे हैं, यह एक अच्छा संकेत है. इसके प्रभाव से आपके भाईयों और पड़ोसियों से रिश्ते मधुर होंगे, पूर्व की गफलतें दूर होंगी. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में हो सकता है, हालांकि यह समय थोड़ा सावधानी बरतने वाला है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और आर्थिक रूप से मजबूत रहने के लिए सोच समझ कर फैसले लें. इस समयावधि में खुद को सात्विक और शुद्ध रखना अपने लिए फायदेमंद रहेगा.
मिथुन: इस राशि के जातकों की कुंडली में बुध लाभ भाव में मार्गी हुए हैं, जिसका अर्थ है कि आपका अच्छा समय शुरू हो चुका है. आपको आर्थिक मजबूती मिलेगी, व्यापारी जातकों को व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. परिवार खासकर भाइयों से रिश्ते मजबूत होंगे, लंबे समय से चली सराही स्वास्थ्य समस्या में भी सुधार हो कर स्वास्थ्य लाभ मिलने के आसार है, हालांकि इसके लिए आपको हो सकता है चिकित्सक का बदलाव करना पड़े. इस समय भाग्य को और मजबूत बनाने के लिए गाय को हरी घास खिलाएं.