मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Budha Gochar 2023: अगले हफ्ते बदलेगी बुध की चाल, इन राशियों के करियर में आएगा उछाल - budh ki kumbh rashi me vakri chaal

Budha Gochar 2023: ज्योतिष गणना में ग्रहों की चाल और दशाओं का बहुत महत्व होता है. जब भी कोई ग्रह अपनी राशि का परिवर्तन करता है या उसकी चाल में बदलाव होता है तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग अलग और उनकी कुंडली भाव अनुसार होता है. लेकिन 7 जून को बुध ग्रह ना सिर्फ़ राशि परिवर्तन कर रहे हैं बल्कि उनकी चाल में भी बदलाव होने जा रहा है.

budh movement will change next week
बुध की चाल

By

Published : Jun 1, 2023, 6:39 AM IST

Budha Gochar 2023:बुद्धि और तर्क के कारक बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध ग्रह इन दिनों मेष राशि में संचरण कर रहे हैं और अगले हफ्ते यानी 7 जून 2023 को शाम 7:40 पर मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वृषभ राशि में होने वाला बुध का गोचर कई मायनों में खास है. इसके साथ ही बुध ग्रह की चाल में भी बदलाव होने जा रहा है. बीते 15 मई से ही बुध ग्रह मेष राशि में मार्गी चाल चल रहे हैं और जब वे अपनी सीधी चाल के साथ वृषभ राशि में गोचर करेंगे तो इससे कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके कैरियर को इस गोचर के प्रभाव से अत्यंत सुखद फल मिलने वाला है. मार्गी चाल के साथ वृषभ राशि में गोचर कर रहे बुध के प्रभाव से मिथुन, कर्क, सिंह, धनु, और कुंभ राशि के जातकों के जीवन में सुख का समय आएगा.

मिथुन- इस राशि के जातकों के लिए आने वाला समय बेहद सफल रहने वाला है. समाज में प्रतिष्ठा के साथ बड़े धन लाभ का सहयोग है. साथ ही इस राशि के जातक धन संचय में भी सफलता हासिल करेंगे. यह दौर आर्थिक रूप से उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.

कर्क- इस राशि के जातकों के लिए इस समय अवधि में करियर बेहतर ऊंचाइयों को छुएगा. इस राशि के जातकों को न सिर्फ अपने कार्यक्षेत्र में बड़े अवसर और लाभ मिलेंगे, बल्कि नौकरी के नए आयाम भी मिल सकते हैं. इसके साथ ही अगर कोई नया व्यवसाय भी शुरू करने का मन बना रहे हैं तो उसमें भी सफलता हासिल होने के संयोग हैं.

सिंह- इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का वृषभ राशि में गोचर करना आर्थिक लाभ की संभावना बना रहा है. यह ऐसा समय है जब आपकी किस्मत आपका पूरा साथ देगी. साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे, इस दौरान आपके द्वारा शुरू किए सारे काम बनेंगे.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

धनु- इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक क्षेत्र में मजबूती आएगी. ऐसे जातक जो काफी समय से नौकरी की तलाश में है उनका इंतजार अब खत्म होने की संभावना है. यह समय नौकरी के लिए, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी बेहद सुखद है. उन्हें अपनी मेहनत का सकारात्मक फल जरुर मिलेगा.

कुंभ- इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर अनुकूल साबित होगा. आपके कैरियर में चार चांद लगेंगे, जॉब में नए आयाम खुलेंगे, लंबे समय से की गई मेहनत का फल भी प्रमोशन के रूप में मिलने की पूरी संभावना है. नौकरी में इंक्रीमेंट के भी आसार बन रहे हैं.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है. ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details