भिंड। लहार अनुभाग में बिजली की समस्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा है. बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव और लहार विधानसभा के प्रभारी डॉक्टर विनोद तिवारी के नेतृत्व में ये रैली उनके निजी निवास से निकाली गई, जो मुख्य बाजार से होती हुई बिजली घर पहुंची.
'लालटेन' लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को खोज रहे बसपाई, फिर भी नहीं मिल रहे - BSP news
भिंड जिले के लहार में बिजली समस्याओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने रैली निकाली. साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे. जहां अधिकारी नदारद मिले.
'लालटेन' लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को खोज रहे बसपाई
बिजली घर पर आमजनों को विनोद तिवारी ने बताया कि लहार क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में मनमानी बिजली कटौती की जा रही है. बिना मीटर रीडिंग के बिलों का वितरण किया जा रहा है, नगर व ग्रामीण क्षेत्र में करंट से पशु-पक्षियों की मौत हो रही है. इन समस्याओं के निराकरण के लिए बहुजन समाज पार्टी ने सांकेतिक धरना दिया. साथ ही रैली निकालकर कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे. हालांकि अधिकारियों के नदारद होने से वह ज्ञापन नहीं दे पाए.