मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार दे 500 करोड़ का राहत पैकेज- बसपा विधायक - भिंड अपडेट न्यूज

भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने मांग की है कि सरकार भिंड बाढ़ पीड़ितों के लिए 500 करोड़ का विशेष राहत पैकेज दे. विधायक ने कहा कि चंबल और सिंध में आई बाढ़ से जिले के 150 गांव प्रभावित हुए है.

BSP MLA Sanjeev Singh Kushwaha
बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह

By

Published : Aug 11, 2021, 8:12 PM IST

भिंड।बसपा विधायक संजीव सिंह ने सरकार से भिंड के बाढ़ प्रभावित जनता के लिए 500 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की मांग की है. विधायक संजीव सिंह ने कहा कि चंबल और सिंध नदियों में आई बाढ़ से जिले में 150 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. जिनके राहत पुनर्वास के लिए 500 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी. संजीव सिंह कुशवाह का कहना है, कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि सरकार भिंड प्रभावित गांवों के लिए 500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज दे.

संजीव सिंह कुशवाह, बसपा विधायक

सरकार जल्द तैयार करें इंफ्रास्टक्चर

विधायक सिंह ने कहा कि इस बार आई भीषण बाढ़ ने लोगों का खाने पीने से लेकर घर तक सब कुछ छीनलिया है. ऐसे में सरकार से ही उम्मीद है कि वह सबसे पहले लोगों के खाने पीने और रहने की व्यवस्था करें. उसके बाद जिले भर में तबाह हुए आवागमन के मूलभूत ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) पर ध्यान दें. जिससे लोगों की जिंदगी और उनकी आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौट सकें.

पूर्व विधायक ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, विधायक और मंत्री अरविंद भदौरिया पर साधा निशाना

जिले में खरीफ की फसल 100% खराब

विधायक ने कहा कि भीषण बाढ़ के कारण खरीफ की फसल का एक लाख हेक्टेयर रकबा तीस हजार हेक्टेयर रह गया. बाढ़ ने पूरी तरीके से खरीफ की फसल को बर्बाद कर दिया. सरकार का खजाना खाली होने के सवाल पर सदर विधायक संजीव सिंह का कहना है कि इस आपदा में सरकार को कहीं ना कहीं से फंड की व्यवस्था करनी ही होगी. जिस तरीके से कोरोना काल में सरकार ने फंड की व्यवस्था की थी, उसी प्रकार इस बार भी इस आपदा काल में भिंड वासियों को राहत के मरहम की अति आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details