भिंड।लहार में अपर लोक अभियोजक के पद पर पदस्थ सुशील शर्मा और पुराना बाज़ार निवासी कृषि विभाग में सर्वेयर गणेश तिवारी के आकस्मिक निधन पर ब्राह्मण समाज ने शोक व्यक्त किया. इस दौरान दिवंगत के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए. जिसके बाद दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
ब्राह्मण समाज ने आयोजित की बैठक, आकस्मिक शोक पर जताया निधन - Brahmin society organized a meeting
भिंड जिले के लहार में ब्राह्मण समाज ने बैठक आयोजित की. इस दौरान अपर लोक अभियोजक के पद पर पदस्थ सुशील शर्मा और पुराना बाज़ार निवासी कृषि विभाग में सर्वेयर गणेश तिवारी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया.
दरअसल जिले के लहार के परशुराम धाम पर ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सुशील शर्मा और गणेश तिवारी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया. इस मौके पर समाज के वरिष्ठ कैलाश नारायण चौधरी, उमाशंकर गुबरेले, केदार चौधरी, डॉक्टर विनोद तिवारी, रमाशंकर पाराशर एडवोकेट (नन्ना), संजीव चौधरी ठेकेदार, उत्तम चौधरी कक्का, संजीव चौधरी पत्रकार, वीरेंद्र तिवारी, मनीष दीक्षित (मड़या), राहुल महाते, आशुतोष उपाध्याय, वरुण शुक्ला एडवोकेट, मोनू उपाध्याय पत्रकार, नितेश भारद्वाज (पप्पू पुजारी), हरित भटेले, दीपू भटेले, हेमंत तिवारी, सौरभ दुबे अरूसी, आयुष पचौरी, रोहित शर्मा मेहरा, हेमू दुबेदी श्यामपुरा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे.