मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड के निजी स्कूल में मिला बम, पत्र में सात स्कूलों को उड़ाने की धमकी, ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत - टीडीएस स्कूल मेहगांव भिंड

Bomb found in TDS school
स्कूल में मिला बम

By

Published : Sep 5, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 1:23 PM IST

13:21 September 05

भिंड के निजी स्कूल में मिला बम, पत्र में सात स्कूलों को उड़ाने की धमकी, ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

स्कूल में मिला बम

स्कूल में बम मिलने के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा है.

13:21 September 05

भिंड के निजी स्कूल में मिला बम, पत्र में सात स्कूलों को उड़ाने की धमकी, ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

धमकी का पत्र

धमकी भरा पत्र मिलने के बाद ही स्कूल में बम मिला है, मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है.

11:09 September 05

भिंड के निजी स्कूल में मिला बम, सात स्कूलों को उड़ाने की धमकी

स्कूल में मिला बम

भिंड। जिले के मेहगांव से एक सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक प्राइवेट टीडीएस स्कूल में बम मिला है. जिसके चलते प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस बम के साथ एक चिठ्ठी भी मिली है, जिसमें 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.  

SDOP राजेश राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. वहीं ग्वालियर से बम डिफ्यूज दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है. जिस स्थान पर बम रखा है, वहां का CCTV बंद है. बता दें पत्र द्वारा सात स्कूलों में हैंड मेड बम लगाने की धमकी मिली है.

राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल बंद हैं. 

Last Updated : Sep 5, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details