मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UP से MP में PDS की कालाबाजारी! पुलिस ने 300 क्विंटल चावल के साथ ट्रक जब्त किया - चेंकिंग के दौरान पुलिस की कार्रवाई

भिंड की लहार पुलिस ने चावल से भरा एक ट्रक चेकिंग के दौरान जब्त किया है. इसमें करीब 300 क्विंटल चावल भरा हुआ था. ये चावल पीडीएस का बताया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश से लाकर मध्यप्रदेश में खपाने की कोशिश थी.

Black marketing of PDS from UP to MP
पुलिस ने 300 क्विंटल चावल के साथ ट्रक जब्त किया

By

Published : May 11, 2023, 8:18 AM IST

पुलिस ने 300 क्विंटल चावल के साथ ट्रक जब्त किया

भिंड।पीडीएस राशन में घोटाले की खबरें कई बार सामने आयी हैं. ये घोटाले मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तरप्रदेश में भी चल रहे हैं. राशन माफिया यूपी से पीडीएस का राशन लाकर एमपी में खपा रहे हैं. बुधवार को ऐसी ही कार्रवाई ने इस मामले की पोल खोलकर रख दी है. उत्तर प्रदेश से सरकारी राशन को लाकर मध्यप्रदेश में खपाया जा रहा है. इसमें स्थानीय लोग भी शामिल हो सकते हैं.

चेंकिंग के दौरान पुलिस की कार्रवाई :जानकारी के मुताबिक़ भिंड की लहार पुलिस ने चावल से भरा ट्रक पकड़ा है. एसडीओपी अवनीश बंसल ने बताया कि लहार पुलिस की टीम थाना प्रभारी वरुण तिवारी के साथ बुधवार को भ्रमण पर निकली थी. इसी दौरान वाहनों की रेंडम चेकिंग के लिए पॉइंट लगाया गया. इसी बीच जब एक ट्रक वहां से गुज़रा तो उसकी चेकिंग में भारी मात्रा में चावल की बोरियों भरी मिली. ये बोरियों सोसाइटी की थीं. चावल की क़ीमत क़रीब 11 लाख रुपये बताई गई है.

ये खबरें भी पढ़ें..

ड्राइवर हिरासत में :जब ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की गई तो वह ठीक से ना तो जवाब दे सका और ना ही बता सका कि ये चावल कहां से आया है. एसडीओपी का कहना है कि चूंकि हमारे क्षेत्र में चावल की खेती नहीं होती. इसलिए इतनी मात्रा में ट्रक में लोड चावल को देखते हुए शक हुआ.जब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसके पास एक पर्ची थी, जिसमें कांटछांट कर इटावा को काट डबरा और उत्तर प्रदेश को मध्यप्रदेश किया गया था. ट्रक में क़रीब 600 बोरी लोड थीं. माना जा रहा है कि इस चावल को बाज़ार में खपाने की कोशिश थी लेकिन इससे पहले ही यह ट्रक पकड़ा गया. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details