भिंड।पीडीएस राशन में घोटाले की खबरें कई बार सामने आयी हैं. ये घोटाले मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तरप्रदेश में भी चल रहे हैं. राशन माफिया यूपी से पीडीएस का राशन लाकर एमपी में खपा रहे हैं. बुधवार को ऐसी ही कार्रवाई ने इस मामले की पोल खोलकर रख दी है. उत्तर प्रदेश से सरकारी राशन को लाकर मध्यप्रदेश में खपाया जा रहा है. इसमें स्थानीय लोग भी शामिल हो सकते हैं.
चेंकिंग के दौरान पुलिस की कार्रवाई :जानकारी के मुताबिक़ भिंड की लहार पुलिस ने चावल से भरा ट्रक पकड़ा है. एसडीओपी अवनीश बंसल ने बताया कि लहार पुलिस की टीम थाना प्रभारी वरुण तिवारी के साथ बुधवार को भ्रमण पर निकली थी. इसी दौरान वाहनों की रेंडम चेकिंग के लिए पॉइंट लगाया गया. इसी बीच जब एक ट्रक वहां से गुज़रा तो उसकी चेकिंग में भारी मात्रा में चावल की बोरियों भरी मिली. ये बोरियों सोसाइटी की थीं. चावल की क़ीमत क़रीब 11 लाख रुपये बताई गई है.