भिंड। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषण आहार की कालाबाजारी का मामला सामने आया है, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार से भरी एक गाड़ी को देर रात कालाबाजारी के लिए एक निजी आटा चक्की पर ले जाया जा रहा था. इसकी भनक लगते ही कांग्रेस नेता ममता मिश्रा ने मामले की शिकायत एसडीएम से की. शिकायत के बाद प्रशासन ने सामान को जब्त कर आगे की कार्रवाई की.
बच्चों के पोषण आहार की हो रही थी कालाबाजारी, SDM ने की कार्रवाई - government nutrition in Bhind
भिंड में कांग्रेस नेता ने आंगनबाड़ी में दिये जाने वाले पोषण आहार की कालाबाजारी पकड़वाई है, शिकायत के बाद एसडीएम ने कार्रवाई की और कई क्विंटल पोषण आहार जब्त किया.
इस तरह के मामलों को लेकर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने भी चिंता जाहिर की थी. जब मामले के बारे में कांग्रेस की महिला नेता को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी एसडीएम को दी, जिसके बाद एसडीएम सहित आला अधिकारियों टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी में भरे पोषण आहार के 32 बोरे जब्त किए गए. साथ ही रात को गोदाम को सील भी कर दिया गया.
बता दें कि इस कालाबाजारी में विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं, जब ममता मिश्रा गाड़ी का पीछा कर रही थीं तो विभाग में कार्यरत कर्मचारी सुनील गोयल अपनी बाइक से गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहे थे, जबकि गाड़ी का चालक जिला कार्यक्रम अधिकारी का ही ड्राइवर निकला.