मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA को लेकर जनसंपर्क करेंगे केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस भी करेगी गौशाला का उद्धाटन - CAA पर जनसंपर्क

भिंड जिले में आज दो राजनीतिक पार्टी के नेता प्रवास पर रहेंगे. जहां एक तरफ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपास सिंह सीएए को लेकर लोगों से जनसंपर्क करेंगे तो वहीं कांग्रेस के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव गौशाला का उद्धाटन करेंगे.

BJPs Union Minister will do public relations on CAA,
CAA पर बीजेपी का जन जागरण अभियान

By

Published : Jan 6, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 1:11 PM IST

भिंड।जिले में आज दो राजनीति पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का दौरा है. एक ओर जहां प्रदेश में कांग्रेस सरकार में पशुपालन मंत्री लाखन सिंह प्रवास पर रहेंगे और पचेहरा गांव में बनी गौशाला का उद्घाटन करेंगे. तो वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री यहां एक निजी मैरिज गार्डन में बीजेपी की ओर से आयोजित CAA पर जन जागरूकता अभियान को लेकर लोगों से सीधे जुड़ेंगे. कार्यक्रम से पहले बीजेपी जोरों से तैयारियां पूरी करने में जुटी है

CAA पर बीजेपी का जन जागरण अभियान


केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर दिल्ली से रवाना होकर ट्रेन के जरिए इटावा तक आएंगे. जहां से वे सड़क मार्ग होते हुए भिंड पहुंचेंगे. बीजेपी द्वारा आयोजित जन जागरण अभियान में मंत्री कृष्णपाल सिंह CAA को लेकर लोगों में असमंजस को दूर करने की कोशिश करेंगे साथ ही इस कानून की विशेषताएं और इसके प्रावधान लोगों को बताएंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही सामाजिक और आमजन शामिल होंगे


वहीं बात करें मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह की तो वो सबसे पहले चेहरा गांव में नवनिर्मित गौशाला का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे वहां से रवाना होकर भिंड पहुंचेंगे. जहां कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश दुबे के निवास पर एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Last Updated : Jan 6, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details