मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि विधेयक पर कांग्रेस और वामपंथी दल फैला रहे भ्रम हैं: बीजेपी नेता

भिंड में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश सोलंकी का कहना है की मोदी सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए 3 विधेयक लेकर आई है, लेकिन कांग्रेस और राष्ट्र विरोधी शक्तियां किसान बिल को लेकर किसानों के बीच भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं.

BJP's charge
बीजेपी का आरोप

By

Published : Dec 20, 2020, 7:29 PM IST

भिंड। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश सोलंकी का कहना है की मोदी सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए 3 विधेयक लेकर आई है, लेकिन कांग्रेस और राष्ट्र विरोधी शक्तियां किसान बिल को लेकर किसानों के बीच भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं.

एक राष्ट्र एक धारणा का कानून
इसके साथ ही उन्होंने कहा की किसानों और जनता को कृषि विधेयक की सच्चाई बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जन जागरण प्रारंभ किया है. स्वतंत्रता के बाद से अपनी उन्नति और खुशहाली के लिए तरस रहे किसानों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कानूनी प्रावधान किए हैं. अधिकारों से वंचित किसानों को अपने उत्पाद का मूल्य निर्धारण करने और उसे अपनी इच्छा से अनुरूप स्थान पर बेचने आदि की स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए विधेयक के माध्यम से कानूनी प्रावधान किए गए हैं. एक राष्ट्र एक बाजार की अवधारणा विकसित करने के लिए यह किसानों के लिए यह बाधामुक्त व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details