भिंड।राजगढ़ में रैली निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर द्वारा मारपीट करने के विरोध में बीजेपी ने प्रदेश भर में आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भिंड में भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. प्रदर्शन में बीजेपी नेता और प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह भी शामिल हुए.
हाल ही में बीजेपी की रैली के दौरान राजगढ़ में कलेक्टर द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हाथ उठाने का मामला तूल पकड़ गया है. पूरे प्रदेश में शुक्रवार को बीजेपी ने रैली निकालकर घटना का विरोध जताया है. इसी क्रम में भी भिंड में भी बीजेपी की जिला इकाई ने प्रदर्शन रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस रैली का प्रतिनिधित्व बीजेपी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह ने किया. भिंड जिला जेल से शुरू हुई रैली कलेक्ट्रेट पर जाकर खत्म हुई, जहां कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया और जमकर नारेबाजी भी की.