मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कल से BJP निकालेगी विकास यात्रा, MP के इस जिले से CM करेंगे शुरुआत - प्रभारी मंत्री करेंगे यात्रा प्रभारी की नियुक्ति

आगामी 5 फरवरी को बीजेपी सरकार प्रदेश भर में विकास यात्रा का शुभारंभ करने जा रही है. 20 दिनों तक इस यात्रा के माध्यम से शासन की योजना और विकासकार्यों को लेकर प्रदेश भर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में शासन और प्रशासन द्वारा मिलकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भिंड जिले से करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 4, 2023, 7:04 AM IST

भिंड।मध्य प्रदेश सरकार या कहें एमपी की बीजेपी सरकार चुनावी साल में अपनी योजनाओं का बखान और जानता की संतुष्टि और समाधान के लिए विकास यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. चंबल के भिंड जिले के लिए यह बात इसलिए और खास हो जाती है क्योंकि यह 'सरकारी' विकास यात्रा का भिंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे, जिसकी जानकारी शुक्रवार शाम प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी है.

5 फरवरी को भिंड आएंगे मुख्यमंत्री:दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर रविवार को भिंड आ रहे हैं, जहां वे जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे. भिंड पहुंचे प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के माध्यम से चर्चा करते हुए बताया कि "सीएम भिंड के एमजेएस कॉलेज ग्राउंड पर बने इसी मंच से प्रदेश में सरकार की विकास यात्रा को हरि झंडी दिखायेंगे, इस यात्रा का मकसद संतुष्टि और समाधान है."

शिवपुरी पहुंचे पंचायत मंत्री का बयान, विकास यात्रा के दौरान होगा सुंदरकांड पाठ

20 दिनों तक चलेगी विकास यात्रा:मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि,"5 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में विधायक के नेतृत्व में 20 दिन की यात्रा चलेगी. यह प्रयास रहेगा कि हर गांव, हर पंचायत तक विधायक पहुंचे और वहां जो विकास कार्य हुए हैं, हितग्राहियों को जो लाभ हुआ है, उसका बखान करें. कार्यक्रम के माध्यम से भूमि पूजन हो जाए, लोकार्पण हो जाए, इसी तरह के कई विकास कार्यों को लेकर या विकास यात्रा चलेगी. इस यात्रा के माध्यम से कुछ रह गया है जैसे बंटवारा या अन्य कोई समस्या तो शासन और प्रशासन मिलकर उसका निपटारा करने का प्रयास करेंगे, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री 5 फरवरी को करने जा रहे हैं."

प्रभारी मंत्री करेंगे यात्रा प्रभारी की नियुक्ति:सहकारिता मंत्री ने बताया कि इन यात्राओं के लिए जिम्मेदारी प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को दी गई है, जिसमें वे संबंधित विधानसभा में यात्रा का प्रभारी नियुक्त करेंगे, इसमें सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. खुद सहकारिता मंत्री पर सागर और रायसेन में यात्रा प्रभारियों की नियुक्ति की जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details