मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव-गांव पहुंचेगी मोदी की गारंटी की गाड़ी, सांसद बोली- लोकसभा चुनाव की तैयारी का आगाज - विकसित भारत संकल्प यात्रा

देश भर के 5 राज्यों में एक साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान मध्यप्रदेश के भिंड जिले में भी जिला स्थरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें क्षेत्रीय सांसद और विधायक शामिल रहे. योजना के शुभारंभ के साथ ही मोदी की गारंटी की गाड़ी जिले के हर गांव तक जनता के बीच पहुंचेगी.

vikasit bharat sankalp yatra
विकसित भारत संकल्प यात्रा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 9:59 AM IST

Updated : Dec 17, 2023, 11:25 AM IST

गांव-गांव पहुंचेगी मोदी की गारंटी की गाड़ी

भिंड।लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सरकार ने अभी से जानता के बीच पैठ बनाने का काम शुरू कर दिया, जिसका आगाज उन 5 राज्यों में किया गया जहां हाल ही विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए हैं. इसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया, जिसके अन्तर्गत मोदी की गारंटी वाला रथ अब गांव-गांव जाकर बीजेपी सरकार की योजनाओं का बखान जनता के बीच करेगा. साथ ही केंद्र शासित योजनाओं में छूटे हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उन्हें योजना से जोड़ने का काम करेगा.

वेबकास्ट के जरिए देखा कार्यक्रम:भिंड जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ, जिला स्तरीय कर्मक्रम निराला रंग विहार में रखा गया था, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय सांसद संध्या राय शामिल हुईं थी. अपने उद्बोधन के बाद उन्हें अन्य अतिथियों और कार्यक्रम में शामिल रहे जनमानस के साथ पीएम मोदी के वेबकास्ट संबोधन को सुना और देखा.

गांव-गांव जाएगा विकसित भारत संकल्प रथ:सांसद संध्या राय ने केंद्र की बीजेपी सरकार के इस कार्यक्रम को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी बताया, उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्य राज्यों में पहले से ही शुरू हो चुकी है, लेकिन मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते इसे टाला गया था. लेकिन अब इसका यहां भी आरंभ हो चुका है. इस यात्रा का उदेश्य हर वर्ग के पात्र लोगों को केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाना है. खासकर उन पात्र हितग्राहियों को जो योजनाओं में किसी कारण से अब तक जुड़ नहीं सके, उन्हें इस यात्रा के माध्यम से गांव-गांव पहुंच कर जोड़ा जाएगा. इसके लिए विकस्ति भारत संकल्प यात्रा के 7 रथ भिंड के चार सौ से अधिक गांव में पहुंचेंगे."

Also Read:

लोकसभा चुनाव की तैयारी:सांसद का कहना है कि इस यात्रा में मोदी की गारंटी की गाड़ी निचले स्तर तक हर तबके गांव शहर तक पहुंचेगी और हर उस शख्स को जो किसी योजना के लिए पात्र होगा, उसे उस योजना में गारंटी से लाभ दिलायेगी. उन्होंने कहा कि ये 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी है, विधानसभा चुनाव में तो जनता ने बीजेपी को बहुत बड़ा जनादेश दिया है. जिसके लिये पार्टी जनता की आभारी है और उम्मीद है कि लोकसभा में भी ऐसा ही जनादेश मिले.

Last Updated : Dec 17, 2023, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details