भिंड।उपचुनाव के प्रचार प्रसार में जुटे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. भिंड की गोहद विधानसभा उपचुनाव के चलते वीडी शर्मा गोहद पहुंचे. जहां उन्होंने गोहद एवं चितौरा मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वीडी शर्मा ने कहा, 'जनता के वादों को न निभाने के कारण रणवीर जाटव ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था.
वादे पूरे नहीं करने की वजह से गिरी कमलनाथ सरकार- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भिंड की गोहद विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. वीडी शर्मा ने कहा कि वादे पूरे नहीं करने की वजह से कांग्रेस सरकार गिर गई.
उन्होंने क्षेत्र की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक सभी 22 विधायकों ने पद से इस्तीफा दिया और भाजपा की सरकार बनाई. अब भाजपा के कार्यकर्ताओं का फर्ज है कि, उन्हें विधायक बनाएं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'डॉक्टर गोविंद सिंह भी कह चुके हैं कि, कांग्रेस पार्टी के अंदर लोकतंत्र नहीं है. पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार चरम पर है. पार्टी में भ्रष्टाचारी का पैसा ऊपर तक जाता है'.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने कभी क्षेत्र का दौरा नहीं किया. यहां के लोगों की समस्या तक नहीं जानी. विकास की बात सोची ही नहीं, जो भी विकास आया उसे छिंदवाड़ा की ओर लेकर चले गए'.