मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेहगांव पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रत्याशियों के वायरल हो रहे वीडियो पर दिया यह बयान - वीडी शर्मा मेहगांव

भिंड के मेहगांव विधानसभा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा विधानसभा उपचुनाव के लिए आयोजित बीजेपी के कार्यकर्ता मंडल समिति सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के वायरल हो रहे वीडियो को कांग्रेस का षडयंत्र बताया.

BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Oct 10, 2020, 3:59 AM IST

भिंड।मेहगांव में बीजेपी कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा रहा. कांग्रेस के प्रत्याशी हेमंत कटारे ने शक्ति प्रदर्शन किया, जिनके साथ फूल सिंह बरैया मौजूद रहे. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से संपर्क करने तैयारियों की देखरेख और उनमें जोश भरने के लिए मेहगांव में आयोजित उपचुनाव कार्यालय पहुंचे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

मंडल सम्मेलन के इस कार्यक्रम में करीब एक हजार कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम में वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. लेकिन जब मीडिया ने उनसे लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के विवादित वीडियो वायरल होने को लेकर सवाल किया तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूरा ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ते हुए सवाल से कन्नी काट गए.

हालांकि उन्होंने सभी वायरल वीडियो को कांग्रेस का षडयंत्र बताया. वहीं उपचुनाव में 28 की 28 सीटें बीजेपी के पास आने का दावा करते नजर आए. अपने संबोधन में भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ओपीएस के समर्थन के लिए कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत और लोगों तक पहुंचने की अपील की है.

वायरल वीडियोज से घिरती बीजेपी

पिछले कुछ दिनों में बीजेपी प्रत्याशियों के कई वीडियो एक-एक कर सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. अनूपपुर से बीजेपी प्रत्याशी और खाद्यमंत्री बिसाहू लाल का एक वीडियो सामने आया जिसमे वे नोट बांटते नजर आ रहे थे. वहीं हाल ही में मुंगावली से ब्रजेन्द्र सिंह राठौर का साड़ी बांटते वीडियो वायरल हुआ. फिर पोहरी में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा को एक बुजुर्ग ने खरी खोटी सुनाई जिसका वीडियो वायरल हुआ और महिला बाल विकास मंत्री कर बीजेपी की डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के तो कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमे वे अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details