भिंड।मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं और बीजेपी की कोशिश है कि इन उपचुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की जाएं. इसके लिए वह हर रणनीति पर काम कर रही हैं. वहीं कांग्रेस भी चुनाव में जीत के लिए पूरी शिद्दत से जुटी हुई है. इसी के चलते अब लगातार दिग्गजों के दौरे हो रहे हैं, खासकर बीजेपी, सरकार में होने का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं विकास कार्यों के नाम पर हो रहे सरकारी कार्यक्रमों में खुलकर अपने संभावित प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार कर रही है.
उपचुनाव के प्रचार में जुटी बीजेपी दोनों ही पार्टिंयों ने जीत के लिए झोंकी ताकत
चंबल क्षेत्र में 28 में से 16 सीटों पर उपचुनाव है और बीजेपी की ओर से उनके उम्मीदवार लगभग जगजाहिर हैं. भिंड जिले की 2 विधानसभा सीट मेहगांव और गोहद पर भी उप चुनाव की तैयारी है. इसके लिए सीएम शिवराज और सिंधिया ने दो सभाएं दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में की है, तीसरी सभा सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के साथ मेहगांव के अमायन में की है. कहने को तो ये सभाएं शासकीय कार्यक्रम थे, लेकिन सत्ताधारी बीजेपी ने विकास कार्यों की आड़ में जमकर अपना चुनावी प्रचार किया.
चुनावी मैदान में पार्टियां आमने-सामने
बता दें कि मेहगांव और गोहद में दोनों ही संभावित प्रत्याशी सिंधिया खेमे से हैं. जिनके लिए हाल ही में दोनों विधानसभा क्षेत्रों को करोड़ों के विकास कार्यों से नवाजा गया है. साथ ही चुनावी माहौल तैयार किया गया है. खास बात ये रही कि बीजेपी सरकार की वापसी कराने के लिए सीएम शिवराज और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेहगांव में ओपीएस भदौरिया और रणवीर जाटव के पक्ष में प्रचार किया. वहीं सभा में मौजूद आम जन के साथ मीडिया कवरेज में भी बार-बार उप चुनाव में वोट की अपील करते हुए अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया.
ये भी पढ़े-बुक स्टॉल और पेपर बेचने वालों का धंधा चौपट, व्यवसाय बदलने को मजबूर लोग
उमा भारती ने खुले मंच में की वोटों की अपील
मेहगांव के अमायन में आयोजित हुए विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन के सरकारी कार्यक्रम में सीएम शिवराज के साथ पहली बार मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी पहुंची. जो लंबे समय के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय नजर आ रही हैं. जिन्होंने खुले मंच से ओपीएस भदौरिया को अपना प्रत्याशी बताते हुए वोटों की अपील की.
कांग्रेस ने बीजेपी की घोषणाओं पर उठाए सवाल
इस तरह सरकारी तंत्र पर बीजेपी मंत्र को लेकर विपक्ष भी कटाक्ष करने से पीछे नहीं है. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता और जिला महामंत्री डॉक्टर अनिल भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी सरकारी खर्च पर अपने निजी कार्यक्रम करती आ रही हैं. वे हमेशा जनता को लुभाने के लिए विकास कार्यों की घोषणाएं करते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज ने पहले भी जनता को लुभाने के लिए 51 घोषणाएं की थी, जिनमें से आज तक एक भी पूरी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़े-मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष ने उठाए कोरोना समेत कई महत्वपूर्ण मामले, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कही ये बात
कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के पास अब आरोपों के सिवाय कुछ नहीं है, अगर आरोप लगाने के बजाय काम किया होता तो शायद आज परिस्थितियां अलग होती. वहीं सरकारी खर्च पर बीजेपी के कार्यक्रम के सवाल पर कहा कि जब सरकार बीजेपी की है, तो कार्यक्रम में बीजेपी के प्रत्याशियों का नाम आना स्वाभाविक बात है.
भले ही अब तक प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखें घोषित ना हुई हो, लेकिन बीजेपी सरकार में होने का फायदा जमकर उठा रही है. जहां सरकारी कार्यक्रम एक औपचारिकता बनकर रह गई हैं. कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है, लेकिन कार्यक्रम में सीएम शिवराज और सिंधिया शामिल हो रहे है. वहीं बीजेपी गोहद और मेहगांव में संभावित प्रत्याशियों का जोर-शोर से प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं. जिसपर बीजेपी के जिलाध्यक्ष का बयान इस मुद्दे की पुष्टि भी करता है.