भिंड। बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा बीजेपी के सदस्यता अभियान में अपने दो दिवसीय दौरे पर भिंड आए. इस दौरान उन्होंने विधानसभा में हुए मत विभाजन के दौरान दो बीजेपी विधायकों द्वारा कांग्रेस का साथ देने पर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों विधायक अज्ञानी नहीं है जो भी किया सोच-समझकर किया. इसके साथ ही प्रभात झा ने कहा कि कमलनाथ ने एक गलत शुरूआत की है जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
प्रभात झा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-कांग्रेस ने जो किया उसका जल्द भुगतना होगा खामियाजा - विधायक शरद कॉल
बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा बीजेपी के सदस्यता अभियान में अपने दो दिवसीय दौरे पर भिंड आए. उन्होंने कहा कि दोनों विधायक अज्ञानी नहीं है जो भी किया सोच-समझकर किया.
मध्यप्रदेश विधानसभा में 24 जुलाई को हुए मत विभाजन के दौरान बीजेपी के दो विधायकों ने कांग्रेस का समर्थन किया है. जिसपर प्रभात झा ने कहा कि दोनों बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कॉल अज्ञानी नहीं है. वे विधायक हैं उन्होंने जो किया है सोच समझकर ही किया होगा. लेकिन कांग्रेस ने जो शुरूआत की है अब उसका खामियाजा जल्द ही कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा.
प्रभात झा ने कर्नाटक और मध्यप्रदेश विधानसभा में हुए राजनीतिक घटनाक्रम पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी ने बहुमत साबित किया और हमारे मुख्यमंत्री ने वहां शपथ भी ली . बता दें कि प्रभात जा अपने दो दिवसीय दौरे पर भिंड में हैं. रविवार को वे गोहद और लहार में भी बीजेपी सदस्यता अभियान के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद वे सतना जिले के दौरे पर रवाना होंगे.