भिंड। एमपी में चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की राजनीति गर्म होती जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक दिवसीय भिंड दौरे पर हैं. गुरुवार की सुबह वे भिंड के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने दंदरौआ सरकार डॉ. हनुमान के दर्शन कर महामण्डलेश्वर रामदास महाराज का आशीर्वाद लिया.
धार्मिक आयोजन में होंगे शामिल:दंदरौआ धाम में माथा टेकने के बाद विजयवर्गीय लहार के लिए रवाना हो गए. यहां वे भाजपा नेता अम्बरीश शर्मा द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे. कथावाचक स्वामी चिन्मयायानन्द बापू की भागवत कथा का श्रवण करने के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हो सकती है. बैठक बाद वे लहार से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे.