मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैध मकानों पर चला सरकारी बुल्डोजर, बीजेपी सांसद का आरोप - मध्यप्रदेश न्यूज

भिंड के लहार पहुंची सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

MP Sadhvi Pragya targeted Congress
साध्वी प्रज्ञा, सांसद

By

Published : Jan 21, 2020, 9:11 PM IST

भिंड। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपनी जन्मभूमि लहार पहुंचीं, जहां उन्होंने रामलीला मैदान में सभा को सम्बोधित किया, जबकि अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर साध्वी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. साध्वी ने कहा कि दबोहवासियों के बार-बार कहने पर वे वहां गईं, जहां उन्होंने देखा कि शहर की हालत खस्ताहाल है. सांसद ने कहा कि वहां प्रशासन ने लोगों के मकान तोड़ दिए हैं, रात को नोटिस देते ही सुबह प्रशासन ने बिना बताए लोगों की दुकानें और मकान तोड़ दिए.

साध्वी प्रज्ञा ने अतिक्रमण पर उठाए सवाल

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि लोगों को एक बार भी सूचना नहीं दी गई. न ही उनके रहने की कोई व्यवस्था की गई, जबकि प्रशासन पर रजिस्ट्री होते हुए भी लोगों के मकान तोड़ने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शासन गलत तरीके से अतिक्रमण की कार्रवाई कर रहा है. न ही कोर्ट के ऑर्डर को प्रशासन पढ़ना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details