मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक अरविंद भदौरिया ने एसपी को दी चेतावनी, कहा- चम्बल में ना खड़ा करें दूसरा पान सिंह तोमर - मामले का राजनीतिकरण

12 सितंबर को क्वारी नदी पर गणपति विसर्जन के दौरान भाजयुमो नेता रक्षपाल सिंह कुशवाह  और सब-इंस्पेक्टर के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अटेर विधायक अरविंद सिंह भदौरिया एसपी पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.

अटेर विधायक अरविंद सिंह भदौरिया

By

Published : Sep 19, 2019, 8:59 PM IST

भिंड। क्वारी नदी पर गणेश विसर्जन के दौरान भाजयुमो नेता रक्षपाल सिंह और सब-इंस्पेक्टर के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को अटेर दौरे पर आए शिवराज सिंह चौहान ने रक्षपाल सिंह कुशवाह की बेटियों ने मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिला. उसके बाद भाजपा विधायक अरविंद सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए और एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चम्बल में दूसरा पान सिंह तोमर ना खड़ा न करें.

विधायक ने एसपी को दी चेतावनी

विधायक ने कहा कि एक तरफा कार्रवाई करते हुए रक्षपाल पर मामला दर्ज किया गया है, उस पर जो धराये लगाई गई हैं, वह गलत हैं. वह कोई गुंडा नहीं है. विधायक ने कहा कि मेडिकल में यह साबित हो चुका है कि सब-इंस्पेक्टर को कोई चोट ही नहीं लगी है.

आंदोलन की दी चेतावनी
अरविंद सिंह ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि रक्षपाल ही नहीं, किसी के साथ भी ऐसा होता है तो वह उसके साथ खड़े होते हैं. उन्होंने एसपी पर निशाना साधते हुए बोला कि आप चम्बल में दूसरा पान सिंह ना खड़ा करें. पान सिंह इसी लिए खड़ा हुआ था क्योंकि पुलिस उसकी सुन नहीं रही थी. यह चम्बल घाटी शांत हुई है, अगर यह फिर अशांत होती है तो इसमें एसपी की भूमिका होगी. उन्होंने कहा अगर राजनीति करनी है तो इस्तीफा दो और चुनाव लड़ो.

एसपी को बताया रेत माफिया
अरविंद सिंह भदौरिया ने एसपी पर आरोप लगाए कि वह रेत के व्यवसाय में पूरी तरह से लिप्त हैं. कानून व्यवस्था पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे, वही पुलिस पर रेत के अवैध परिवहन के लिए पुलिस पर वसूली के भी आरोप लगाये.

ये है मामला
भिंड के फूप इलाके में 12 सितंबर को भाजयुमो नेता रक्षपाल सिंह कुशवाह गणपति विसर्जन के लिए क्वारी नदी पर गए हुए थे. जहां गाड़ी नदी तक ले जाने को लेकर उनका विवाद सब इंस्पेक्टर से हो गया था, जिसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए रक्षपाल सिंह पर हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details