भिण्ड। जिले में नगर पालिका लहार प्रशासन हो या पुलिस प्रशासन, कोरोना से लड़कर लोगों को बचाने की जद्दोजहद में लगी हुई है और इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग सभी आमजनों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार खड़े हैं. ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स का नगर में भाजपा नेता समाजसेवी संजीव चौधरी, उत्तम चौधरी के द्वारा सम्मान किया गया.
भाजपा नेताओं और समाजसेवियों ने किया तहसीलदार व नगर पालिका सीएमओ का सम्मान - Coronavirus infection
कोविड-19 का कहर पूरी दुनिया पर छाया हुआ है, फिर चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार, कोरोना से लड़कर लोगों को बचाने की जद्दोजहद में लगी हुई है. इसी को देखते हुए भाजपा नेताओं और समाजसेवियों ने तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ और थाना प्रभारी को सम्मानित किया है.
भाजपा नेताओं और समाजसेवियों ने किया तहसीलदार व नगर पालिका सीएमओ का सम्मान
जानकारी के अनुसार समाजसेवियों ने कोरोना वायरस संक्रमण से नगर के नागरिकों के बचाव के लिए तत्पर नगर पालिका लहार में पदस्थ सीएमओ महेश पुरोहित और तहसीलदार डॉ हर्षवर्धन गुप्ता, लहार थाना प्रभारी दिलीप यादव और उनकी टीम के सराहनीय कार्य के लिए माल्यार्पण कर शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया.