मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने 'फूल' को बताया जहरीला पत्ता, कांग्रेस को कहा नागफनी का कटीला पेड़ - भांडेर विधानसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया

भांडेर से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के आपत्तिजनक और विवादित बयान को लेकर, बीजेपी नेता, डॉ रमेश दुबे कांग्रेस और बरैया पर निशाना साधा है और कांग्रेस पार्टी को नागफनी और बरैया को जहरीला पत्ता कहा है.

BJP leader targeted Congress of controversial statement of Phool Singh Baraiya
फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर कसा तंज

By

Published : Oct 3, 2020, 10:58 AM IST

भिंड। भांडेर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के विवादित बयान के बाद से ही, कांग्रेस और बरैया दोनों ही बीजेपी के निशाने पर हैं. बीजेपी नेता डॉ. रमेश दुबे ने बयान जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी को नागफनी और बरैया को उसी पेड़ का जहरीला पत्ता बताया है.

दरअसल, भांडेर की सभा में दिए गए विवादित बयान के बाद आज सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता, डॉ. रमेश दुबे ने कांग्रेस और बरैया पर तंज कसते हुए बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी एक प्रकार से नागफनी का पेड़ बन चुकी है, जिसमें फूल सिंह बरैया जैसे लोग पेड़ के कटीले और जहरीले पत्ते हैं. दुबे ने बरैया के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि, जो अनर्गल और बेहद आपत्तिजनक बयान उन्होंने दिया है, उसे नैतिकता, सामाजिकता और राजनीतिक मापदंडों पर किसी भी प्रकार से उचित नहीं ठहराया जा सकता है.

बरैया का बयान समाज को तोड़ने वाला और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला है, उन्होंने भारतीय राजनीति को कलंकित करने वाला बयान दिया है. साथ ही अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा है कि समाज विशेष की महिलाओं को लेकर जो टिप्पणी फूल सिंह बरैया ने की हैं, वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे ही विद्युत अधिकारी और विघटनकारी लोगों को कांग्रेस ने चुनाव में उतारा है, जो पहले से ही विवादित हैं और अब चुनाव के बहाने जहर घोलने का भी काम कर रहे हैं. लेकिन जनता अपने मत से उनका जवाब देगी.

बता दें कि भांडेर से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हम अनुसूचित जाति के लोग और मुसलमान एक ही पिता की संतान हैं चाहे तो डीएनए टेस्ट करा लीजिए'. इससे पहले भी फूल सिंह बरैया ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर वोटरों को संबोधित करते हुए बयान दिया था कि 'सवर्ण वर्ग के लोगों का कुत्ता अगर अनुसूचित जाति के लोगों को छू लेता है तो वे उस कुत्ते को अनुसूचित जाति के घर का बनाते हैं. इसलिए अनुसूचित जाति के लोगों को भी सवर्णों के घर जाकर उनकी महिलाओं को लड्डू खिलाने चाहिए, जिससे वह भी अस्पर्श हो जाएं और फिर सवर्ण वर्ग के लोग उन्हें अनुसूचित जाति के लोगों के घर छोड़ आएं. इस तरह अनुसूचित जाति के लोगों की दो-दो पत्नियां हो जाएंगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details