भिंड। विधानसभा में जमकर हुए हंगामे को लेकर अब बीजेपी विपक्ष पर हमलावर है. भोपाल से भिंड पहुंचे शिवराज सरकार (Shivraj Government) में नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया (OPS Bhadoriya) ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस (MP Congress) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Former Minister Sajjan Singh Verma) की बयानबाजी पर भी पलटवार किया.
कांग्रेस को बताया हुड़दंग पार्टी
कोरोना काल मे लंबे समय के इंतजार के बाद शुरू हुआ विधानसभा सत्र इस बार भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. सत्ता पक्ष के मुताबिक इस बार विधानसभा में कई अहम और जन हितेषी प्रावधान किए जाने वाले थे, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा होने नहीं दिया. ये बयान है प्रदेश के नगरीय प्रशासन और आवास विभाग के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का. मंत्री भदौरिया ने ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू (OPS Bhadoriya Interview) के दौरान कहा कि कांग्रेस ने 9 और 10 अगस्त को जो किया, वह बेहद गैर लोकतांत्रिक और गैर जिम्मेदाराना है. इस व्यवहार से कांग्रेस ने साबित किया है कि कांग्रेस अब सिर्फ हुड़दंग पार्टी बनकर रह गयी है. वह जनता का विकास और समस्याएं दूर करने में कोई रुचि नहीं रखती है. बल्कि समाज को विघटित करने का काम कर रही है.
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा पर पलटवार
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और सीएम शिवराज सिंह (Cm Shivraj singh chouhan) को पाखंडी और महंगाई पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि इसमें दोराय नहीं कि सबसे बड़े पाखंडी तो खुद सज्जन वर्मा हैं. वे इस तरह की बयानबाजी सिर्फ अपनी पार्टी के हाईकमान को खुश करने के लिए देते हैं. ताकि वे नेता प्रतिपक्ष बन जाएं. उनके बयानों का महत्व न तो उनकी पार्टी में है और न ही पार्टी के बाहर.