मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA पर बीजेपी का विपक्ष पर निशाना, कहा- भ्रम फैला रहा विपक्ष - Citizenship Amendment Act

भिंड जिले में प्रेस वार्ता में बीजेपी के जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून में लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है, लेकिन विपक्ष की पार्टियां इसे लेकर देश में भ्रम फैला रही हैं.

BJP press conference
बीजेपी की प्रेसवार्ता

By

Published : Jan 3, 2020, 11:40 PM IST

भिंड। जिले में बीजेपी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने नागरिकता संशोधन कानून पर बात करते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने संशोधन कानून में लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान किया है, लेकिन विपक्ष की पार्टियां इसे लेकर देशभर में भ्रम फैलाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले इंदिरा सरकार के समय भी तमिलों को नागरिकता दी गई थी. वहीं समय-समय पर इस तरह के प्रयास होते रहे हैं, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने ये कानून लाया इसलिए सब बौखलाए हैं.

CAA को लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

जिलाध्यक्ष ने कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कोई काम करें तो सही और मोदी करें तो गलत है. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल-जवाब के दौरान उन्होंने कहा कि समय-समय पर लगातार बीजेपी इस कानून के बारे में लोगों को बता रही है, उन्होंने कहा कि यह कानून बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में प्रताड़ित 6 समुदायों को नागरिकता प्रदान करने के लिए बनाया गया है. साथ ही कहा कि मुस्लिम वर्ग के भी लोग अगर प्रताड़ना का शिकार होते हैं तो इस कानून का लाभ उनको भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details