भिंड।प्रशासन हो या पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सभी आमजन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार खड़ा है. ऐसे ही लोगों का आज नगर में मंडल अध्यक्ष विकाश बौहरे, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष बौहरे द्वारा सम्मान किया गया.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने तहसीलदार, नगर परिषद CMO और थाना प्रभारी का किया सम्मान - bhind news
भिंड के मिहोना में कोरोना की जंग में आम नागरिकों के बचाव के लिए काम करने वाले लोगों का बीजेपी मंडल ने सम्मान किया.
जानकारी के अनुसार समाजसेवियों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से नगर के नागरिकों के बचाव के लिए तत्पर नगर परिषद मिहोना में पदस्थ सीएमओ केएन तिवारी एवं तहसीलदार शिव शंकर राजपूत, डॉ विकाश कौरव, मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार और एसआई राजेन्द्र सिंह कुशवाह और उनकी टीम के सराहनीय कार्य के लिए माल्यार्पण कर शॉल भेंट कर सम्मान किया गया.
वहीं इस कोरोना महामारी में आमजन की आवाज बनकर संघर्ष कर रहे मिहोना के पत्रकार नीरज शर्मा, पवन शुक्ला, हरिवाबू निराला, सतेन्द्र चौहान उपस्थित रहे है.