भिण्ड। शहर में बाइक चोर गिरोह लगातार सक्रिय है. रोजाना बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बन तमाश देख रही है. ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं.
भिंड में बाइक चोरों का आंतक, पुलिस बोली- जल्द पकड़े जाएंगे गुनहगार - भिंड में बाइक चोरी की घटनाएं
भिंड में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने जल्द चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने की बात कही है.
भिंड बाइक चोर गिरोह सक्रिय
भिण्ड में इन दिनों लगातार बाइकों पर चोरो की नजरें बनी हुई है. एसबीआई बैंक की पार्किंग से चोर एक बाइक लेकर फरार हो गये. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं दूसरा मामला एमजेएस कॉलेज परिसर का है, जहां परीक्षा देने गई एक छात्रा की स्कूटी भी चोरी हो गई.
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी उदय भान सिंह का कहना है कि शहर में हर दिन बाइक चोरी की शिकायत आ रही है. टीमें सक्रिय हैं, जल्द चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ लिया जाएगा.