मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल सवार को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

भिंड के गोरमी इलाके में अज्ञात बाइक सवार ने साइकिल पर जा रहे व्यक्ति को गोली मारी दी. गोली शख्स के दोनों पैरों में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

बाइक सवार बदमाशों ने अधेड़ को गोली मारी

By

Published : Sep 7, 2019, 3:29 PM IST

भिंड। भिंड के गोरमी इलाके में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल पर जा रहे व्यक्ति को गोली मारी दी. गोली शख्स के दोनों पैरों में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बाइक सवार बदमाशों ने अधेड़ को गोली मारी

जानाकरी के मुताबिक, 45 साल के प्रकाश श्रीवास साइकिल से घर जा रहे थे, तभी गैस एजेंसी के पास अज्ञात बाइक सवार ने प्रकाश पर तबाड़तोड़ गोलियां चला दी. दो गोली प्रकाश के पैरों में जा लगी और वह वहीं घायल होकर गिर पड़ा.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गये और घायल को प्राथमिक इलाक के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि एक साल पहले भी घायल के छोटे बेटे पर हमला किया गया था, तब उसके कान में गोली लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details