भिंड। शहर में एक बाइक स्टार्ट करते समय अचानक जलके खाक हो गयी. बाइक सवार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही तेज धमाके के साथ बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया. देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जल उठी, हालांकि कुछ देर में पड़ोसियों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया. (bike burnt in bhind)
स्पार्किंग की वजह से पेट्रोल टैंक में ब्लास्टःघटना शहर के चतुर्वेदी नगर की बतायी जा रही है. जहां रहने वाले रजत मिश्रा के घर के आंगन में दो दिन से उनकी बाइक खड़ी हुई थी. रात को जैसे ही बाइक को स्टार्ट किया. उसमें पहले तो स्पार्किंग हुई और फिर अचानक आग लग गई. बाइक मालिक कुछ समझ पाता उससे पहले ही तेज धमाके के साथ पेट्रोल टैंक फट गया.