भिंड। जिले के मेहदा गांव में सहकारी संस्था की राशन दुकान पर खाद्यान्न वितरण में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां समय पर खाद्यान्न वितरण नहीं होने के साथ ही हितग्राहियों से अंगूठा लगवा कर सिर्फ केरोसिन दिया जा रहा है. जबकि बीपीएल धारकों पूरा पैकेज एक साथ मिलना चाहिए. वहीं दूर दराज से आए ग्रामीणों को राशन दुकान में बार-बार जाना पड़ता है.
खाद्यान्न वितरण में बड़ी लापरवाही, बीपीएल धारकों को नहीं मिला पूरा पैकेज
भिंड के मेहदा गांव में राशन दुकान पर बीपीएल धारकों को खाद्यान्न पैकेज पूरा ना देकर अंगूठा लगवा कर सिर्फ केरोसिन दिया जा रहा है. मामले में एसडीएम ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
राशन दुकान पर खाद्यान्न वितरण में बड़ी लापरवाही
दरअसल जिले के रोन क्षेत्र के मेहदा गांव में बीपीएल धारकों को खाद्यान्न पूर्ण रूप से वितरित नहीं किया जाता है. जब सेल्समैन वीरेंद्र से इस बारे में पूछा गया तो उसने अभद्रता भरा जवाब दिया कि हमारे यहां तो सिस्टम ऐसे ही चलाते हैं. वहीं लहार एसडीएम ओम नारायण सिंह ने कहा कि खाद्यान्न वितरण का पैकेज एक बार मिलना चाहिए अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Jan 12, 2020, 7:50 PM IST