भिंड। एक ओर प्रदेश में खाद के लिए मारा मारी हो रही है, वहीं भिंड जिले में भारी किल्लत के बीच डीएपी की कालाबाजारी जोरों पर है, जिसका खुलासा पहले भी कई वीडियो के माध्यम से किसान कर चुके हैं, गोरमी थाना प्रभारी दल के साथ कस्बे के एक खाद गोदाम पर छापेमारी कर अवैध खाद जब्त की हैं.
मौके से मिली 130 बोरी DAP
बुधवार सुबह गोरमी कस्बे के टपल्ल के गोदाम पर पुलिस ने दबिश दी, जहां पुलिस को 130 बोरी डीएपी मिली है, थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोदाम से किसानों को 1500 रुपये प्रति बोरी की दर से खाद बेचा जा रहा है, जिस पर दबिश दी और खाद की बोरिया जब्त की है.
कमरा किराये पर लेकर की जा रही कालाबाजारी
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जब आयी तो गोदाम का दरवाजा बंद था, खुलवाने पर अंदर एक बुजुर्ग मिले, जिनसे पता चला कि यह अवैध गोदाम किराये पर चल रहा है, जिसे संजय जैन उर्फ शैलू नाम के एक व्यापारी द्वारा संचालित किया जा रहा है, उसने बुजुर्ग को खाद की बोरियों की निगरानी के लिए 500 रुपये भुगतान करता था. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.