भिंड। जिले के दबोह पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार को पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश रघुबीर को उसी के मकान में दबिश देकर पीछे के रास्ते से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं भिंड पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी दबोह विजय सिंह तोमर को लॉकडाउन के दौरान पांच हजार के इनामी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है.
दबोह पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - Lockdown
भिंड में दबोह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. जिसने कुछ महीने पहले राजकुमार राजावत से पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा किया था.
दबोह पुलिस ने पांच हजार के इनामी को किया गिरफ्तार
बता दें कि आरोपी ने कुछ महीने पहले पुरानी रंजिश के चलते राजकुमार राजावत से झगड़ा किया था और झगड़े के दौरान आपस में मारपीट हो गयी थी. वहीं पीड़ित ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने फरार आरोपियों पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. जिनमें से अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और चार आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश में जुटी में हुई है.