भिंड।भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan border) से लगे जैसलमेर में एलओसी (LOC) पर तैनात भिंड के रहने वाले बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह यादव ने अपनी ड्यूटी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.आत्महत्या का कारण तो स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन गृह क्लेश की वजह से इतना बड़ा कदम उठाने के कयास लगाए जा रहे हैं.
- जैसलमेर पाकिस्तान बॉर्डर पर थी तैनाती
जानकारी के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह यादव राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात था. उन्होंने बुधवार की सुबह ही अपनी ड्यूटी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन की सूचना मिलने पर उनका परिवार शोक में डूब गया है.
- छुट्टी से लौटकर राजस्थान गए थे यादव
बीएसएफ जवान प्रेम सिंह यादव जिले के अटेर क्षेत्र के कोषण गांव के रहने वाले थे. लेकिन लंबे समय से गांव छोड़ उनका परिवार भिंड शहर के अशोक नगर में रहने लगा था. फौज की नौकरी होने से हाल ही में उनकी ड्यूटी राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉडर्र पर थी, लेकिन वह छुट्टी लेकर अपने परिवार के पास भिंड स्थित घर पर आए थे. वही कुछ दिन पहले अपनी छुट्टी पूरी करके 30 अप्रैल को ही भिंड से वापस जैसलमेर पहुंचे थे.