मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड के बीएसएफ जवान (BSF Jawan) ने पाकिस्तान बॉर्डर पर की आत्महत्या

भिंड निवासी बीएसएफ (BSF) के जवान ने बुधवार को पाकिस्तान बॉर्डर (Pakistan border) पर अपनी ही रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है. लेकिन कायस लगाए जा रहे है कि गृह क्लेश की वजह से जवान ने आत्महत्या की है.

BSF jawan commits suicide
बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या

By

Published : May 14, 2021, 3:45 PM IST

भिंड।भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan border) से लगे जैसलमेर में एलओसी (LOC) पर तैनात भिंड के रहने वाले बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह यादव ने अपनी ड्यूटी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.आत्महत्या का कारण तो स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन गृह क्लेश की वजह से इतना बड़ा कदम उठाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

  • जैसलमेर पाकिस्तान बॉर्डर पर थी तैनाती

जानकारी के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह यादव राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात था. उन्होंने बुधवार की सुबह ही अपनी ड्यूटी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन की सूचना मिलने पर उनका परिवार शोक में डूब गया है.

  • छुट्टी से लौटकर राजस्थान गए थे यादव

बीएसएफ जवान प्रेम सिंह यादव जिले के अटेर क्षेत्र के कोषण गांव के रहने वाले थे. लेकिन लंबे समय से गांव छोड़ उनका परिवार भिंड शहर के अशोक नगर में रहने लगा था. फौज की नौकरी होने से हाल ही में उनकी ड्यूटी राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉडर्र पर थी, लेकिन वह छुट्टी लेकर अपने परिवार के पास भिंड स्थित घर पर आए थे. वही कुछ दिन पहले अपनी छुट्टी पूरी करके 30 अप्रैल को ही भिंड से वापस जैसलमेर पहुंचे थे.

कोरोना मरीज की आत्महत्या पर परिवार ने उठाए सवाल, हत्या का लगाया आरोप

  • अपनी ही ड्यूटी रायफल से की आत्महत्या

छुट्टी से वापस जाने के बाद प्रोटोकॉल के तहत उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था. 2 दिन पहले ही हेड कॉन्स्टेबल यादव को शाहगढ़ क्षेत्र की चिंकारा सीमा चौकी पर भेजा गया था. नाइट ड्यूटी करने के बाद 12 मई को चौकी पर पहुंचते ही यादव ने अपनी एसएलआर राइफल से खुद के सिर में दो गोली मार ली. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने शाहगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी. साथ ही उनके परिवार को भी इस दुखद घटना से अवगत कराया गया. जानकारी लगने के बाद से ही पूरा परिवार शोक में हैं.

परिवार ने समझा मृत, पंचनामा बनाने पहुंची पुलिस ने सांसे चलती देख अस्पताल पहुंचाया

  • तनाव में था जवान

बताया जा रहा है की ड्यूटी पर जाने से पहले ही करीब 25 दिन पहले से उन्होंने अपने बेटे मनीष यादव को नई कार दिलवाई थी. हालांकि वह परिवार में जमीनी बंटवारे को लेकर परेशान रहते थे. कायस लगाए जा रहे है कि पारिवारिक कारण से ही जवान ने आत्महत्या की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details