मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind में देसी तमंचे से हुआ केक कट, सरपंच समेत अन्य पर मामला दर्ज - भिंड देसी कट्टे से केक कटिंग

अब तक आपने जन्मदिन पर केक काटने की रस्म के कई प्रकार देखे होंगे. सोशल मीडिया में अक्सर एक साथ बहुत सारे केक काटना, कभी मोबाइल फोन, कभी चाकू, तो कभी तलवार से केक काटते वीडियो नजर आही जाते है, लेकिन भिंड के मेहगांव क्षेत्र में एक सरपंच की मौजूदगी में अवैध देसी कट्टे से केक काटने का वायरल वीडियो सामने आया. मीडिया ने पुलिस से जानकारी ली तो चंद घंटों में आरोपियों की गिफ्तारी भी हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 20, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Nov 20, 2022, 4:52 PM IST

भिंड।शनिवार को एक जन्मदिन पार्टी में केक काटने का अनोखा अन्दाज़ तेजी से सोशल मीडिया पर वीडियो पर वायरल हो हुआ. इस वीडियो में कुछ लोग बाइक पर रख कर देसी कट्टे से केक काट रहे थे. इस केक कटिंग का लाइव प्रसारण सरपंच की आईडी से हुआ था, जिसके बाद अब पुलिस मने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

केक कटिंग का लाइव प्रसारण:वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये अवैध कट्टे से केक कटिंग की रस्म मेहगांव जनपद के ग्राम पंचायत गौना हरदासपुरा में निभाई गई है. इसकी पुष्टि जन्मदिन पार्टी में बनाए गए वीडियो से हुई, जिसमें गोना पंचायत के सरपंच राजू भदौरिया भी नजर आ रहे थे और उनके किसी समर्थक द्वारा यह वीडियो फेसबुक पर लाइव चलाया गया था. जो बाद में वायरल हो गया.

देसी तमंचे से केक कटिंग का वीडियो वायरल

केक काटने के लिए दिया 315 बोर का अवैध कट्टा:मामला मीडिया की जानकारी में आते ही सीधा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से सवाल किया गया तो उन्होंने जल्द मामले में कार्रवाई की बात कही. उसके कुछ घंटों बाद ही बरोही थाना पुलिस ने ग्राम गोना पहुंच कर सरपंच को तलब किया, पूछताछ करने पर पता चला कि 16 नवंबर को उनके गांव के ही एक शख़्स का जन्मदिन था, जिसमें वह भी शामिल होने पहुंचा था. पार्टी में मौजूद अन्य लोगों में से एक शख्स 315 बोर का अवैध देसी कट्टा केक काटने के लिए दिया था.

देसी तमंचे से केक कटिंग

कमलनाथ के बर्थडे केक पर बवाल! हनुमान जी की तस्वीर वाला केक काटा, CM ने बताया बगुला भगत

सरपंच समेत अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज:मामले में पुलिस द्वारा ज़ोर देने पर आरोपी सरपंच से मिली जानकारी के आधार पुलिस ने अवैध हथियार लाने वाले शख़्स को गिरफ्तार कर, उससे 315 बोर का अवैध कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही सरपंच समेत पार्टी में मौजूद अन्य लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Nov 20, 2022, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details