भिंड। मध्य प्रदेश में हर दिन कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं. ऐसें में प्रदेश सरकार अब राज्य को धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयारियां शुरू कर रही हैं. शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के 5 जिले झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड में कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ छूट प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश थे कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम रहेगी उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ धीरे-धीरे छूट प्रदान की जाएगी. ऐसे में इन जिलों में अब राहत दी गई है.
झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिण्ड जिले में कोरोना संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम आ गई है. ऐसे में आज प्रदेश के इन 5 जिलों की जिला आपदा प्रबंधन समितियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि उनके जिले में पॉजिटिविटी दर कम हैं. जिसके बाद 24 से 31 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ छूट प्रदान की जाए. इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.