मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Weather Update: आकाशीय बिजली का कहर, हादसे में बाप-बेटा समेत 3 घायल - भिंड मौसम का हाल

भिंड के ऊमरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह आकाशीय बिजली का कहर बरपा और एक मकान सहित 6 दुकाने क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे की वजह से 3 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

lightning strike
आकाशीय बिजली का कहर

By

Published : Apr 30, 2023, 2:03 PM IST

भिंड।बद्रीनाथ समेत उत्तरी घाटियों में हो रही बर्फबारी और खराब मौसम का असर निचले इलाके में भी देखने को मिल रहा है. शनिवार शाम से ही मौसम में बदलाव के साथ रह रहा कर बारिश हो रही है, इसी बीच मध्यप्रदेश के भिंड जिले में खराब मौसम हादसे में तब्दील हो गया और 3 लोग इसके शिकार बन गए. जानकारी के मुताबिक भिंड के रहने वाले डीडी कुमार बिलाव गांव के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे 3 लोग घायल हो गए, वहीं मकान और दुकान पूरी तरह से बर्बाद हो गई.

तेज गड़गड़ाहट के साथ मकान पर गिरी बिजली:डीडी कुमार ने बताया कि "आज सुबह जब मैं और मेरा बेटा नमन दुकान पर बैठे हुए थे, उसी दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ मकान पर आकाशीय बिजली गिरी, इससे पूरा मकान धराशायी हो गया. घर के साथ-साथ 6 दुकानें भी आकाशीय बिजली से गिर गई, हादसे के समय चूंकि मैं दुकान में ही था, ऐसे में मैं और मेरा बेटा और डेयरी पर दूध लेने आए श्याम बाबू शर्मा भी दुकान के मलबे में दब गए. अचानक इस तरह का हादसा होते देख आस पड़ोस के लोगों ने तुरंत बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर हम लोगों को बाहर निकाला और घायल अवस्था को देखते हुए आनन फानन में तुरंत जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. जहां हम तीनों का इलाज चल रहा है.

इन खबरों पर भी एक नजर:

प्राकृतिक घटना से बेघर हुआ परिवार:इस हादसे में आकाशीय बिजली की वजह से आसपास के और भी मकानों में दरारें आ गईं हैं. वहीं डीडी कुमार का घर धराशायी होने से अब उनके पास रहने की जगह नहीं रही, हालांकि राहत की बात इस हादसे में सिर्फ 3 लोग घायल हुए वरना किसी की जान भी जान भी जा सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details