भिंड।नेशनल हाईवे 419 के किनारे स्थित मेहगांव की सब्जी मंडी अचानक आग लग गई. आग की लपट इतनी तेज थी कि एक के बाद एक लगभग 18 दुकाने आग की चपेट में आ गईं. आग की चपेट में आई सभी दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेहगांव पुलिस ने नगर परिषद की फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी. जिसके बाद आग बड़ी मुश्किलों से आग को काबू में किया गया. (Short circuit fire in Bhind vegetable market)
रात 3 बजे लगी आग: मेहगांव में मुरैना तिराहा स्थित सब्जी मंडी में व्यापारी रोजाना की तरह देर शाम अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे. इसी रात करीब 2 से 3 बजे के आसपास मंडी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग भीषण हो गई. सूचना पर मेहगांव पुलिस प्रशासन ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान फायर ब्रिगेड का पानी खत्म हो गया. अधिकारियों ने जिले की दूसरे नगरीय निकायों से भी फायर बिग्रेड की मदद मांगी. तब तक आग की लपटें और बढ़ गई, जिसमें 18 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. मंडी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
चौंकाने वाला खुलासा: जंगलों में आग के मामलों में दूसरे नंबर पर एमपी, हर साल धू-धू कर जल रहे जंगल