भिंड।टीकाकरण महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) के लिए भिंड जिले में 184 केंद्र बनाए गए हैं, जो कि कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरू होने थे, लेकिन शहर के डाक बंगला वैक्सिनेशन सेंटर पर टीके लगाने का काम शुरू ही नहीं हो सका. इसके कुछ समय बाद सीएमएचओ मौके पर पहुंचे और टीकाकरण शुरू हो पाया.
लाइन में इंतजार करते रहे लोग
भिंड में 184 केंद्र बनाने के पीछे स्वास्थ्य विभाग का मकसद था कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण कराने पहुंचे. जिले को 15000 टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है. प्रशासन ने तैयारी तो पूरी कर ली, लेकिन केंद्रों पर समस्याओं को सुलझाने के लिए बैकअप प्लान तैयार नहीं किया गया, जिसकी वजह से टीका लगवाने आए लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा. सेंटर के बाहर लाइन में महिलाए, बुजुर्ग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, जिसमें कुछ लोग लौट भी गए. लाइन में खड़े इंतजार कर रहे एक बुजुर्ग ने बताया कि काफी देर से खड़े हैं लेकिन वैक्सीन लगाने का काम नही हो पा रहा है.