भिंड।ATM बदलकर, पिन या OTP के जरिए लोगों के बैंक खातों से रुपए ठगने (Cheated Money From Bank Accounts) या ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) की खबरें तो अपने खूब सुनी होंगी, लेकिन भिंड जिले में एक एटीएम हैकिंग गिरोह (ATM Hacking Gang) ने भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) को ही अपना निशाना बना लिया. गिरोह ने लगभग एक महीने में लहार क्षेत्र के एसबीआई एटीएम बूथ 9SBI ATM Booth) से लाखों रुपए गायब कर दिए. वह भी एटीएम मशीन से मामूली तकनीकी छेड़छाड़ कर. मामले का खुलासा तब हुआ, जब तेजी से ATM मशीने खाली होने लगी. कैश जमा करने वाली कंपनी ने इसकी शिकायत लहार थाना पुलिस से की है.
इस तरह ATM मशीन को करते थे Hack
एएसपी भिंड के मुताबिक, ठग अपने किसी रिश्तेदार या पहचान के शख्स का एटीएम और पासवर्ड लेकर एटीएम मशीन से पैसे निकालने जाता था. ये लोग ATM मशीन से पैसे निकालने की प्रॉसेस पूरी करते थे. जैसे ही मशीन पेमेंट के लिए शटर ओपन कर कैश ट्रे बाहर करती ठग शटर पर उंगली रख देते और कैश निकाल लेते थे. इसके बाद करीब 25 सेकंड तक शटर ओपन रहने से मशीन टेक्निकल एरर मान लेती और ट्रांजैक्शन फेल हो जाता था. इसी तरह ये लोग अलग-अलग कैश लिमिट वाले एटीएम कार्ड के जरिए कई बार में रुपए निकालकर ATM खाली करते गए. वहीं खाते से कटे हुए पैसे एटीएम धारक कम्प्लेंट कर वापस पा लेता था.
ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार