मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनोखी चोरी: सोता रहा बिजली विभाग, चोर उड़ा ले गए क़रीब एक दर्जन ट्रांसफार्मरों का महंगा तेल - Bhind Transformer oil stealing

भिंड में चोरों ने ट्रांसफार्मरों में इस्तेमाल होने वाला महंगा तेल चोरी कर लिया है. ये वो ट्रांसफार्मर हैं जिसे किसान अपने खेतों में खुद के खर्च पर लगवाता है. (Bhind Transformer oil stealing )

Bhind Unique theft Oil from twelve transformer been stolen
चोर उड़ा ले गए क़रीब एक दर्जन ट्रांसफार्मरों का महंगा तेल

By

Published : May 8, 2022, 10:02 AM IST

भिंड।अब तक आपने रुपये, सोने-चांदी के ज़ेवरात, वाहन जैसी चोरियों को खबरें तो बहुत सुनी होगी, लेकिन भिंड जिले में चोरों ने नई तरह की चोरी इजाद की है. यह चोर कोई सामान या नक़दी नहीं बल्कि बिजली के ट्रांसफार्मरों में इस्तेमाल होने वाला महंगा तेल चोरी कर ले गए और बिजली विभाग सोता रह गया.

एक रात में करीब दर्जन भर ट्रांसफार्मर पर सेंध: जानकारी के मुताबिक़ ज़िले के आलमपुर क्षेत्र के अरूसी गांव में चोरों ने बीती रात किसानों के खेतों में लगी बिजली की डीपी यानी ट्रांसफार्मर में सेंध लगायी, जहां गांव में किसान अपने ट्यूबवेल संचालित करने के लिए निजी खर्च कर बिजली विभाग से ट्रान्स्फ़ॉर्मर लगवाते हैं, ऐसे खेतों को निशाना बनाते हुए गांव में 11 डीपी से चारों ने ट्रांसफार्मर का तेल चोरी किया है.

भिंड में चोरों ने ट्रांसफार्मरों में इस्तेमाल होने वाला महंगा तेल चोरी कर लिया

चोरी के लिए इस्तेमाल हुआ पिकअप वाहन, मिले टायर के निशान:बताया जा रहा है की खेतों में मिले टायरों के निशान से पता चला है की चोर बुलेरो पिकअप वाहन से आए थे जिन्होंने अंधेरे का फ़ायदा उठाकर ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी कर लिया. किसानों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि पुलिस की पेट्रोलिंग ठीक से नहीं होती है, इसी लिए चोर इस चोरी में सफल हो गए. वहीं, किसानों ने बिजली विभाग पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए.

पुलिस ने किया मामला दर्ज :घटना की जानकारी लगने पर आलमपुर थाना पुलिस भी मौके पर जांच करने पहुंची. एक ओर जहां बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, उन्होंने घटना स्थलों का निरीक्षण कर सम्बंधित पुलिस थाने पर शिकायत की है. साथ ही ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के लिए जल्द ट्रांसफार्मर ठीक किए जाने की व्यवस्था की जा रही है. इधर, पुलिस का भी कहना है कि घटनास्थलों का मौक़ा मुआयना किया जा चुका है, वहीं बिजली विभाग के जेई द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया है उस मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

बिजली विभाग पर मिलीभगत की आशंका:बता दें कि बिजली के ट्रांसफार्मरों में उपयोग होने वाला तेल काफी महंगा होता है जिसकी क़ीमत करीब 100 रुपये प्रति लीटर होती है और एक ट्रांसफार्मर में करीब 100 लीटर तेल भरा होता है. चूंकि इस तेल का दूसरा उपयोग नहीं है तो किसान बिजली विभाग पर ही मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं. (Bhind Unique theft )(Bhind Transformer oil stealing )

ABOUT THE AUTHOR

...view details