भिंड।मेहगांव में संचालित शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्रों ने भिंड कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें छात्रावास अधीक्षक रवि तिवारी (Bhind Students Allege Harassment) पर प्रताड़ित करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए. एक दर्जन से ज्यादा छात्र कलेक्टर के पास छात्रावास अधीक्षक की शिकायत लेकर पहुंचे थे. कलेक्टर की गैरमौजूदगी में छात्रों ने शिकायत पत्र एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को सौंपते हुए छात्रावास अधीक्षक को बदलने की मांग की है.
खाने में मिलती है अधीक्षक की गालियां: छात्रों ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक रवि तिवारी लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. (Bhind Boys Hostel) हॉस्टल में चल रही अनियमितताओं को उजागर करते हुए बच्चों ने बताया कि छात्रावास में अधीक्षक द्वारा गुणवत्ताहीन भोजन दिया जा रहा, शाम के खाने में मेन्यू में हमेशा आलू की सब्जी ही बनायी जाती है. छात्रों ने आरोप लगाया कि भोजन की शिकायत करने पर हॉस्टल अधीक्षक बच्चों को जातिसूचक गालियां भी देते हैं और हॉस्टल से निकाल देने की धमकी दी जाती है. वहीं सरकार की और से हॉस्टल में दी जाने वाली सुविधाएं भी नही दी जा रही हैं नया चादर मांगने तक पर हॉस्टल इंचार्ज गाली गलौज पर उतर आते हैं.