मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Boys Hostel छात्रावास के ऑफिस में छलकते हैं जाम, अधीक्षक पर छात्रों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

भिंड के मेहगांव में संचालित शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास (Bhind Boys Hostel) में रहने वाले छात्रों ने भिंड कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें छात्रों नें छात्रावास अधीक्षक (Bhind Students Allege Harassment) पर प्रताड़ित करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में गुणवत्ताहीन भोजन दिया जा रहा. जिला संयोजक संजय गुप्ता ने कहा कि सभी बच्चों से अभी बात की है उनकी समस्याएं सुनी है सभी समस्याएं तो दूर नही होंगी लेकिन जायज समस्याओं का निदान कराएंगे.

bhind students allege harassment
भिंड में छात्रावास अधीक्षक पर छात्रों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

By

Published : Nov 17, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 10:47 AM IST

भिंड।मेहगांव में संचालित शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्रों ने भिंड कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें छात्रावास अधीक्षक रवि तिवारी (Bhind Students Allege Harassment) पर प्रताड़ित करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए. एक दर्जन से ज्यादा छात्र कलेक्टर के पास छात्रावास अधीक्षक की शिकायत लेकर पहुंचे थे. कलेक्टर की गैरमौजूदगी में छात्रों ने शिकायत पत्र एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को सौंपते हुए छात्रावास अधीक्षक को बदलने की मांग की है.

भिंड में छात्रावास अधीक्षक पर छात्रों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

खाने में मिलती है अधीक्षक की गालियां: छात्रों ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक रवि तिवारी लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. (Bhind Boys Hostel) हॉस्टल में चल रही अनियमितताओं को उजागर करते हुए बच्चों ने बताया कि छात्रावास में अधीक्षक द्वारा गुणवत्ताहीन भोजन दिया जा रहा, शाम के खाने में मेन्यू में हमेशा आलू की सब्जी ही बनायी जाती है. छात्रों ने आरोप लगाया कि भोजन की शिकायत करने पर हॉस्टल अधीक्षक बच्चों को जातिसूचक गालियां भी देते हैं और हॉस्टल से निकाल देने की धमकी दी जाती है. वहीं सरकार की और से हॉस्टल में दी जाने वाली सुविधाएं भी नही दी जा रही हैं नया चादर मांगने तक पर हॉस्टल इंचार्ज गाली गलौज पर उतर आते हैं.

ऑफिस में शराब पार्टी:बच्चों ने यह भी बताया की अधीक्षक शाम में आए दिन कार्यालय में गेट बंद कर अपने अधीनस्थ चपरासी और अन्य स्टाफ के साथ ऑफिस में अंडे बनाते हैं और शराब का सेवन भी करते हैं. शिकायत करने पर मीडिया और अधिकारियों को रुपयों की दम पर खरीदने तक की धमकी देते हैं. छात्रों ने बताया कि चोरी जैसा आरोप लगाते हुए छात्रावास अधीक्षक ने शिकायत करने वाले दो छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया है.

MP Bhind बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले - महिला हार्ट पेशेंट थी, सफोकेशन के कारण हुई मौत

जिला संयोजक ने दी सफाई: बच्चों की शिकायत पर जिला संयोजक संजय गुप्ता ने कहा कि सभी बच्चों से अभी बात की है उनकी समस्याएं सुनी है सभी समस्याएं तो दूर नही होंगी, लेकिन जायज समस्याओं का निदान कराएंगे. पूर्व में भी शिकायतें बच्चों ने की थी उन्हें दूर किया था हमने चपरासी पहुंचाया था. ऑफिस में शराब पीने के आरोप का बचाव करते हुए गुप्ता ने जांच करने और चपरासी क्वार्टर में शराब के सेवन की बात करने की बात कही.

Last Updated : Nov 18, 2022, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details