मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेल प्रशिक्षक ने लिखा 'योग' पर शानदार गीत, भजन सम्राट Anup Jalota की आवाज में जल्द होगा रिलीज - Baba Ramdev

भिंड के रहने वाले राधे गोपाल यादव (48) बतौर प्रोफेशन एक खेल प्रशिक्षक हैं. वह दिव्यांग खिलाड़ियों (Disabled Players in India) को प्रशिक्षण देते हैं. उन्होंने 'योग' (Yoga Day 2021) पर एक शानदार गीत तैयार किया है जिसे जल्द ही भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) की आवाज में रिलीज किया जाएगा.

Yoga Day 2021
खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव

By

Published : Jun 22, 2021, 4:13 AM IST

भिंड। जिले के खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव (Radhe Gopal Yadav) ने 'योग' (Yoga Day 2021) पर एक शानदार गीत तैयार किया है जिसे जल्द ही भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) की आवाज में रिलीज किया जाएगा. इस गीत में भिंड के रहने वाले म्यूजिक डायरेक्टर धर्मेंद्र भदोरिया ने संगीत दिया है और 25 जून को इस गाने को अनूप जलोटा गाने वाले हैं. गीत लिखने वाले खेल प्रशिक्षक के मुताबिक, यह गीत को 21 जून यानि योग दिवस के दिन रिलीज होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसकी प्रकिया में विलंब हो गया है.

खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव
  • कौन हैं राधे गोपाल यादव, जिन्होंने यह गीत लिखा

भिंड के रहने वाले राधे गोपाल यादव (48) बतौर प्रोफेशन एक खेल प्रशिक्षक हैं. वह दिव्यांग खिलाड़ियों (Disabled Players in India) को प्रशिक्षण देते हैं. हमेशा समाज के लिए कुछ कर गुजरने की उनकी प्रतिभा के चलते भिंड जिले में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अब 'योग' पर गीत ने उनकी छवि पर चार चांद लगा दिए हैं.

  • ईटीवी भारत से बोले राधे

खेल प्रशिक्षक के बाद गीतकार बने राधे गोपाल यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि वह अपने खिलाड़ियों को उत्साहित और मोटिवेट करने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं. उनके आसपास रहने वाले लोगों द्वारा प्रेरित किए जाने पर शुरुआत में उन्होंने कुछ कविताएं लिखी. इसका उन पर ऐसा असर हुआ कि उन्होंने योग का प्रचार करने के उद्देश्य से योग दिवस पर समर्पित यह गीत तैयार किया है.

MP में पहले दिन करीब साढ़े 16 लाख लोगों को लगा टीका, वैक्सीनेशन में भी इंदौर रहा नंबर वन

  • पहले कैलाश खेर गाने वाले थे गीत

राधे गोपाल यादव ने बताया की इस गीत के लिए पहले बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कैलाश खैर (Kailash Kher) से भी बात हुई थे. वे इसके लिए राजी भी हुए थे, लेकिन उन्होंने 6 महीने बाद रिकॉर्डिंग का समय दिया. समय बहुत लंबा था इसलिए भजन सम्राट अनूप जलोटा को गीत के लिए बोला गया और उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति दे दी. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण गाने की समय पर रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी है. 24 मई को वह संगीतकार धर्मेंद्र भदौरिया के साथ मुंबई रवाना होंगे और 25 मई को जलोटा की आवाज में यह योग गीत रिकॉर्ड होगा. आपको बता दे कि इस गाने के बोल गाते हुए खुद अनूप जलोटा ने गीत और इसे तैयार करने वाले गीतकार- संगीतकार की तारीफ की है.

  • यह हैं गाने के कुछ बोल

योग दिवस सा रोज दिवस हो करे निरंतर ध्यान...
रोग व्याधि से मुक्त हो काया जीवन बने महान...

  • बाबा रामदेव कर सकते हैं गाने को लांच

इस गीत की लांचिंग भी बेहद खास हो सकती है. इसकी लांचिंग योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) कर सकते हैं. यह गीत भारत और योग के प्रति समर्पित है. इसलिए राधे गोपाल को इस बात का भरोसा है कि योग गुरु रामदेव इसके लिए सहमति जरूर देंगे.

  • मध्य प्रदेश पर्यटन पर लिख चुके हैं गीत

राधे गोपाल यादव इससे पहले भी एक गीत लिख चुके हैं. यह गीत मध्य प्रदेश पर्यटन (Madhya Pradesh Tourism) पर आधारित है. उन्होंने बताया कि उस गीत के बोल तत्कालीन कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव (Mohan Singh Yadav mp) ने सूने थे और उन्होंने कहा था की इसे मध्य प्रदेश पर्यटन गीत के लिए तैयार कीजिए. राधे मोहन ने आगे कहा कि गीत तैयार है, लेकिन कोरोना की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details