मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: 10 लोगों में सम्पन्न करें शादी, एसपी करेंगे सम्मानित,देंगे डिनर

शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों की परेशानी दिखते हुए भिंड एसपी ने ऐसे जोड़ों के लिए एक ऑफर दिया है. जिसमें 10 से कम लोगों की मौजूदगी में शादी समपन्न करने वाले जोड़े को एसपी डिनर देंगे और वह भी अपने बंगले पर

sp offer dinner
एसपी करेंगे सम्मानित,देंगे डिनर

By

Published : Apr 25, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 6:07 PM IST

भिंड।कोरोना काल में पूरे प्रदेश में शादियों पर कई तरह की पाबंदियां लगी हैं. शादी के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है. ऐसे में जिन लोगों की शादी तय हो चुकी है उन्हें काफी परेशानियां आ रही हैं. ऐसे में शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों की परेशानी दिखते हुए भिंड एसपी ने ऐसे जोड़ों के लिए एक ऑफर दिया है. जिसमें 10 से कम लोगों की मौजूदगी में शादी समपन्न करने वाले जोड़े को एसपी डिनर देंगे और वह भी अपने बंगले पर ताकि ऐसे लोगों की शादी उनके लिए एक यादगार बन सके.

एसपी करेंगे सम्मानित,देंगे डिनर

जागरुकता के लिए दिया सुझाव
भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि‘हमारे यहां शादी में लोग अपने सम्बन्धियों, रिश्तेदारों को शादी में निमंत्रित करते हैं और इस दौरान खुशी का मौका होने की वजह से अच्छी खड़ी भीड़ जमा हो जाती है. लेकिन वर्तमान हालातों में कोरोना संकट ने स्थितियां बदल दी हैं. आज एक साथ 4 लोगों के खड़े होने पर पाबंदी है. ऐसे में हमें लोगों को एक साथ इकट्ठा होना से रोकना है क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो यह कोरोना को भी निमंत्रण देने जैसा होगा. इसलिए इस ऑफर के माध्यम से हम लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं को शादी समारोह में जितना हो सके लोगों को बुलाने से परहेज करें. हो सके तो 5 से 10 लोगों में ही शादी सम्पन्न करवाएं. इसी जागरूकता के लिए यह विचार रखा है और ऐसा करने वाले दूल्हा-दुल्हन को हम अपने बंगले पर बुलाकर डिनर देंगे’

शिवपुरी की बेटी सुरभि ने पेश की मिसाल, स्वेच्छा से शादी की स्थगित

शादी में वर्चुअली शामिल होने पर जोर
एसपी का मानना है कि जिस तरह कोरोना काल में हम वर्चुअल दुनिया से तेज़ी से जुड़े हैं, मीटिंग्स और लाइव चेट कर रहे हैं ऐसे में गूगल मीट और जूम जैसे प्लेटफ़ार्म पर है शादी समारोह में ऑनलाइन शामिल हो सकते है इस तरह लोग शादी समारोह अटेंड भी कर सकेंगे और भीड़ भी नही जुटेगी और कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा.

Last Updated : Apr 25, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details