भिंड।पूरे मध्यप्रदेश में नवरात्र की धूम है. नवरात्र के साथ ही अन्य उत्सव भी जल्द ही आनेवाले हैं, ऐसे में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती रहेगी, खास कर कलेक्टर और एसपी पर. इसी के चलते त्योहार से पहले शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. कलेक्टर सतीष कुमार एस और पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में नवरात्रि, दषहरा, मिलाद-उन-नबी, एवं वाल्मिीक जयंती को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला शांति समिति की बैठक ली. Bhind sp and collector hold meeting
मूर्ति विसर्जन के विशेष इंतजाम:शांति समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्वक मनाएं, वहीं नवरात्रों के बाद माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए भी विशेष इंतजाम की जानकारी देते हुए बताया कि, डिडी क्वारी नदी एवं परा क्वारी नदी पर मूर्तियों का विसर्जन होगा. वहां लाईट की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाएगी, एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम तैनात रहेंगे. उन्होंने बैठक में कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान नदियों के पास गोताखोर उपलब्ध रहें, जिससे अप्रिय घटना होती है तो उसका बचाव किया जा सके. मूर्ति विसर्जन के दौरान बेरीकेट्स की भी व्यवस्था की जाए.
अधिकारियों और आयोजकों को दिए जरूरी निर्देश:तहसीलदार भिण्ड को जिम्मेदारी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि विसर्जन स्थान पर सचिव, रोजगार सहायक की ड्यूटी लगाई जाए. उन्होंने कहा कि पंचायतों के माध्यम से व्यवस्था कराएं. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि शहर में निकलने वाले जुलूस के दौरान किसी भी घटना से बचने के लिए, जहां विद्युत के तार नीचे है उनको ठीक कराने के निर्देश अधीक्षक यंत्री एमपीईबी को दिए. उन्होंने कहा कि पण्डाल के आसपास जहां मूर्ति की स्थापना की जाएगी, वहां साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए. पण्डाल में विद्युत कनेक्शन लेकर लाईट जलाई जाएं, साथ ही जहां मूर्ति स्थापित हो, वहां पर दो व्यक्ति 24 घण्टे मौजूद रहे.