भिंड। मां इस शब्द में पूरा संसार सिमट जाता है. मां अपने बच्चे की पहली शिक्षक होती है जो उसे आगे बढ़ना सिखाती है. खुद सारे कष्ट झेलती है लेकिन अपने बच्चे को एक नेक इंसान बनने की सीख देकर बड़ा करती है. उसके मन में भी एक आस होती है की जब बेटा बड़ा होगा तो बुढ़ापे की लाठी बनेगा. लेकिन भिंड जिले में एक बुजुर्ग मां जो ना सिर्फ अपने बच्चों के लिए शिक्षक बनी बल्कि दशकों तक स्कूल में शासकीय शिक्षक के पद पर पदस्थ थीं आज पुलिस के आगे मदद की गुहार लगा रही हैं. जिस बेटे को उंगली का सहारा देकर चलना सिखाया था वही बेटा अपनी पत्नी के साथ मिलकर अब उनके साथ मारपीट करता है. उन्हें अपने ही घर से निकालने का प्रयास कर रहा है. Son Daughter in law Assaults Elderly Mother
हाथ में आवेदन लिए बुजुर्ग माँ ने सुनाई अपनी व्यथा:गोहद के वार्ड 7 में रहने वाली बुद्धन शर्मा सेवानिवृत्त शासकीय शिक्षक हैं, वह भिंड पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मदद की गुहार लगाने आयी थीं. एक बेंत के सहारे बमुश्किल कदम बढ़ाती बुजुर्ग को आवेदन हाथ में लिए देख जब उनसे बात की तो बात करते करते उनके आंसू निकल आए. नम आंखें लिए बुजुर्ग बुद्धन शर्मा की एक एक बात किसी के भी मन को झकझोरने के लिए काफी थी. उन्होंने बताया कि वे 2012 से रिटायर्ड शिक्षक हैं और अब इस उमर में कई गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हैं. उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा संदीप और छोटा बेटा रंजीत. पति 10 वर्ष पहले चल बसे. बड़े बेटे की शादी के बाद उसकी पत्नी का देहांत हो गया. उसकी कोई औलाद नहीं है, वह उनके साथ ही रहता है और उनकी देखभाल करता है. लेकिन छोटा बेटा उनसे और संदीप से न सिर्फ दुर्व्यवहार करता है बल्कि उन्हीं के घर से निकालने का भी प्रयास कर रहा है. Retired Teacher complained to ASP
बेटे ने दो महीने के लिए माँगी थी जगह, अब कर लिया कब्जा:बुजुर्ग मां ने बताया कि कुछ महीने पहले उनका छोटा बेटा रंजीत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उनके पास आया था. उसने मदद मांगते हुए घर में रहने की इजाजत मांगते हुए कहा की घर में साली की शादी है तो मकान मालिक घर खाली करवा रहा है. यदि सामान छोड़ा तो वह बाहर फेंक देगा इसलिए दो महीने के लिए रहने की जगह दे दें. लेकिन शिफ्ट हुए चार महीने गुजर चुके हैं वह अब भी घर से नहीं जा रहा है. पूरे घर पर कब्जा कर लिया और घर की असली मालकिन यानी बुजुर्ग मां 10 फीट के एक कमरे में रहने को मजबूर हैं.
बहू-बेटा मारपीट कर झूठे केस में फंसाने की देते हैं धमकी:बुद्धन शर्मा ने बताया की बेटा और बहू मिल कर हमेशा परेशान करते हैं. उनकी उम्र का भी लिहाज नहीं करते, जरा जरा सी बात पर गाली गलौज और मारपीट करते हैं. अगर बड़ा बेटा कुछ कहता है तो उससे भी मारपीट करते हैं और झूठे केस में फंसाने की भी धमकी देते हैं. पीड़ित बुजुर्ग ने इस सम्बंध में गोहद पुलिस के पास भी शिकायत की थी. लेकिन बुद्धन शर्मा के बेटे रंजीत ने वहां भी मिली भगत कर शिकायत नहीं लिखने दी और बड़े बेटे संजीव को अपमानित किया. इसीलिए तंग आकर वह भिंड पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मदद मांगी.