मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदल रही चंबल की फिजा! यहां 'बन्दूक' को सही दिशा दे रहे युवा, जय शर्मा ने अपने 'भविष्य' पर लगाया निशाना - Jai Sharma Air Rifle Shooting Player

Bhind Shooting player Jai Sharma: जिस चंबल में कभी डकैतों की बंदूक का बोलबाला रहा, उसी चम्बल का स्कूली छात्र बंदूक के जरिए क्षेत्र को नई पहचान दिलाने में जुटा है, ये उसकी मेहनत ही है जो उसे आज राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला. जय शर्मा एयर राइफल शूटिंग में स्कूल की तरफ से नेशनल खेलने वाले ग्वालियर चंबल अंचल के पहले खिलाड़ी हैं. एक नजर इस खास रिपोर्ट पर...

Jai Sharma air rifle shooting
भिंड शूटिंग प्लेयर जय शर्मा

By

Published : Jul 1, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 10:59 PM IST

'बन्दूक' को सही दिशा दे रहे युवा

भिंड।कहते हैं कि 'हौसलों में दम हो तो उम्र भी मायने नहीं रखती, मेहनत से की गई कोशिशों से मंजिल भी दूर नहीं दिखती, खोज लेता है मुसाफिर भी खुद-ब-खुद रास्ता, जब तूफानों में भी कोई कश्ती नहीं मिलती.' किसी शायर की ये गजल बहुत खूबसूरती से जीवन की सच्चाई को दर्शाती है. यही शब्द भिंड के जय शर्मा के जीवन के मूल मंत्र नजर आते हैं. भारत के एक छोटे से जिले भिंड का स्कूली छात्र जिसने अपनी मेहनत के बलबूते पर अपने घर अपने गांव अपने जिले का नाम रौशन किया, एक ऐसे खेल में जिसे क्वालीफाई करने में अच्छे अच्छों के पसीने आ जाते है. बतौर स्कूली छात्र जय शर्मा बंदूक से अपने भविष्य पर निशाना लगा रहे हैं. जय एक स्कूल लेवल एयर राइफल शूटिंग प्लेयर या कहें पहले ऐसे प्लेयर हैं जिसने भिंड जिले में ही नहीं बल्कि ग्वालियर और चंबल संभाग से स्कूल गेम्स में शूटिंग के लिए नेशनल गेम्स में पार्टिसिपेट किया है.

2021 में बंदूक की तरफ बढ़ाया कदम:भिंड के मीरा कॉलोनी में रहने वाले 17 साल के जय शर्मा एक मध्यम परिवार से हैं. शहर के ही एक निजी स्कूल से पढ़ाई की और इस साल 12वीं पास कर स्कूली शिक्षा पूरी कर ली है. शूटिंग प्लेयर जय ने बताया कि ''उन्होंने एयर राइफल शूटिंग गेम की शुरुआत करीब तीन साल पहले की थी. वे पहले से स्पोर्ट्स से जुड़े हुए थे उन्होंने अलग लग खेलों में पार्टिसिपेट किया था, लेकिन 2021 में उन्होंने बंदूक की तरफ कदम बढ़ाया. भोपाल में आयोजित हुए शूटिंग ओपन ट्रायल में हिस्सा लिया लेकिन अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले कुछ खास नहीं कर सके और बाहर हो गए. यहीं से मोटिवेशन मिला. राजधानी में शूटिंग फेडरेशन ज्वाइन की और कुछ दिन शूटिंग के बारे में जाना. इसके बाद वापस भिंड लौटे और जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसके लिए भोपाल से उन्हे सरकारी स्कूल के कोच भूपेंद्र सिंह भदौरिया का नाम रिकमेंड किया गया. उनसे मुलाकात के बाद प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत हो गई.''

प्रैक्टिस के लिए घर में ही बनाई शूटिंग रेंज:भिंड की ओर से पहले डिस्ट्रिक्ट फिर संभाग और स्टेट लेवल स्कूल गेम्स में हिस्सा लेने तक के लिए जय को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. क्योंकि शूटिंग एक महंगा खेल है जिसकी वजह है इसमें इस्तेमाल होने वाले टूल्स इक्विपमेंट बहुत महंगे होते हैं. उस वक्त भिंड जिले में कहीं शूटिंग रेंज भी नही थी कि ठीक से प्रैक्टिस हो सके. ऐसे में शुरुआती दिनों में कोच की मदद से कुछ दिन जुगाड़ से काम चलाया लेकिन जब बात नहीं बनी तो जय शर्मा ने कोच भूपेंद्र की मदद से खुद के खर्चे पर ढाई लाख रुपए की लागत से अपने ही घर में एक शूटिंग रेंज बना ली, जिसमे वे प्रैक्टिस करते हैं और कोच भूपेंद्र सिंह समय समय पर उन्हें गाइडेंस भी देते हैं. अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने स्कूल गेम्स में स्टेट लेवल टूर्नामेंट में मेडल भी जीता. इसके साथ ही उन्हें इसी महीने आयोजित हुए स्कूल गेम्स के नेशनल्स में खेलने का मौका मिला. जिसके साथ ही वे स्कूल गेम्स में नेशनल खेलने वाले ग्वालियर चंबल अंचल के इकलौते शूटिंग खिलाड़ी भी बन गए.

परिवार का मिलता है पूरा सपोर्ट:शिक्षा के साथ बच्चे के करियर की चिंता हर माता पिता को होती है. यही चिंता जय के पिता अखिलेश कुमार शर्मा को भी थी. अखिलेश एक प्राइवेट जॉब करते हैं. लेकिन उन्होंने अपने बेटे जय के स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने की इच्छा को सपोर्ट करते हुए उसका साथ दिया, यह साथ न सिर्फ मनोबल बढ़ाने तक साथ रहा बल्कि आर्थिक रूप से भी वे लगातार जय की मदद कर रहे हैं. शूटिंग रेंज बनाने के लिए भी उन्होंने जय को आर्थिक सपोर्ट दिया.

पिता की चाहत ओलंपिक खेले बेटा:शूटिंग खिलाड़ी जय शर्मा ने बताया कि ''वह 2028 के लिए अभी से मेहनत कर रहे हैं. जब ओलंपिक गेम्स होंगे तो वे उस में हिस्सा लेना चाहते हैं.'' पिता अखिलेश भी कहते हैं कि ''उनका बेटा शुरू से ही स्पोर्ट्स को लेकर काफी सीरियस है. शूटिंग में पूरी मेहनत करता है और आगे ओलंपिक्स में जाना चाहता है और अब मेरी भी यही इच्छा है कि वह अपनी लगन और मेहनत से ओलंपिक्स में खेले और हमारा और भिंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें.'' उन्होंने कहा कि ''ऐसे कई बच्चे हैं जो चाहते हैं कि उन्हें स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने का मौका मिले वह मेहनत करें और उनके माता-पिता को भी उन्हें सपोर्ट करना चाहिए.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

स्कूल, खेल और शिक्षा विभाग नहीं देता ध्यान:जय शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि ''वे अपने गेम को सुधार करने और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते हैं. इसके लिए वे प्रतिदिन शूटिंग की प्रैक्टिस करते हैं, साथ ही शूटिंग गेम के लिए जरूरी फिजिकल एक्सरसाइज जैसे बैलेंसिंग, स्ट्रैचिंग कार्डियो और अन्य जरूरी व्यायाम के ऊपर ध्यान देते हैं.'' लेकिन उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला की भिंड जैसे छोटे जिलों और शहरों में शूटिंग जैसे महंगे खेलों के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं मिलते, न तो उन्हें उनकी स्कूल की तरफ से किसी तरह की मदद मिली और न ही कभी स्कूल शिक्षा विभाग ने उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कोई खास व्यवस्था या संसाधन उपलब्ध कराएं. इस गेम के लिए आने वाली एयर शूटिंग राइफल भी करीब ₹1 लाख से ज्यादा की है, जो उन्होंने स्वयं के खर्चे पर खरीदी है. जय ने कहा कि ''इस तरह की कमियों को दूर करके इस क्षेत्र में शूटिंग के गेम को और भी आगे बढ़ाया जा सकता है. ऐसे कई छात्र हैं जो इस का हुनर रखते हैं. उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध होने में काफी मदद मिल सकती है.''

कौशल विकास के जरिए जुटाए आर्थिक संसाधन:12वीं के बाद भी जय शर्मा आगे भी अपना गेम जारी रखना चाहते हैं, जिसके लिए वे समय-समय पर शूटिंग टूर्नामेंट में हिस्सा भी लेंगे. करीब 3 साल के समय में जय ने अपने गेम के सुधार के साथ ही इसकी बारीकियों में भी निपुणता हासिल की है. यही वजह है कि आज जो न सिर्फ खुद शूटिंग कर रहे हैं बल्कि कई अन्य छात्र और नए प्लेयर्स को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं. यह ट्रेनिंग उन्होंने अपने घर में शुरू की, शूटिंग रेंज पर ही ट्रेनिंग देते हैं. जय ने बताया कि ''जब भी भोपाल में कोई बड़ा इवेंट होता है तो वह उन टूर्नामेंट्स में अपने स्टूडेंट्स को भी लेकर जाते हैं. इस साल हुए ओपन ट्रायल्स में चंबल संभाग के 3 बच्चों का सिलेक्शन हुआ है, जिनमें खुद उनका छोटा भाई भी शामिल है.'' यह तीनों ही खिलाड़ी जैकी ही शूटिंग रेंज पर ट्रेनिंग लेकर चयनित हुए हैं और अब वे फिजिकल टेस्ट देने के बाद भोपाल के टीटी नगर स्थित स्टेट स्पोर्ट्स एकेडमी का हिस्सा बनेंगे. जिस शूटिंग रेंज की शुरुआत कभी जय शर्मा ने अपनी शूटिंग प्रैक्टिस के लिए की थी. आज वही शूटिंग रेंज को उन्होंने अपने कौशल विकास से अपनी कमाई का भी जरिया बना लिया है.

Last Updated : Jul 1, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details