भिंड।अटेर क्षेत्र में जहां चम्बल नदी के बढ़े जलस्तर से वहां के हालात हैं ऐसे में लोग अपने ही घरों की छतों पर कैद हैं. वहीं बरही स्थित चम्बल नदी पर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर बना चम्बल पुल सेल्फी पॉइंट बन गया है. लोग जान की परवाह किये बिना पुल पर इकट्ठा हैं लेकिन उन्हें रोकने के लिए प्रशासन या पुलिस का कोई नुमाइंदा मौजूद नही है. चम्बल पुल पर हालातों का ETV भारत ने जायजा लिया.
Bhind Selfi जानलेवा सेल्फी का शौक, चम्बल पुल पर पहुंच रहे सैकड़ों की संख्या में लोग, ETV भारत ने लिया जायजा - Chambal river water level rises
सेल्फी के शौकीन आजकल के युवा कोई मौका नहीं छोड़ते सेल्फी लेने से फिर चाहे बात उनकी जान पर ही क्यों ना बन जाए. जबकि सेल्फी लेने के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुईं है जहां सेल्फी लेने वाले की मौत हो गई, फिर भी युवा बाज नहीं आता. ऐसा ही कुछ नाजार भिंड के चंबल पुल पर नजर आया. जहां चंबल पुल के हालातों का ETV भारत ने जायजा लिया. Bhind Selfi,chambal bridge become selfie point,bhind news
पल पर सैकड़ों लोग, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं
पुल पर मौजूद रहे कुछ लोगों का कहना था की नदी पिछले साल की अपेक्षा अभी कम है, अटेर निचला इलाका है इसलिए बाढ़ से ग्रसित है लेकिन बरही पुल पर कोई खतरा नहीं. पुल की बाउंड्री पर खड़े एक युवक से जब हमने पूछा तो उसका कहना था कि ये तो रोज का काम है. फूप से आये राजेश दुबे से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि ये वाकई ठीक नहीं है पुल ओर इस तरह खड़े होने में हमेशा हादसों का डर तो बना ही रहता है लेकिन प्रशासन ने भी यहां किसी व्यक्ति को यहां तैनात नहीं किया जो लोगों को दूर रखने का प्रयास करता.