मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Smuggler Teacher:हथियारों की तस्करी करता था फिजिक्स का टीचर, पुलिस ने खरीदार बनकर दबोचा

भिंड के नामी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक अवैध हथियारों की तस्करी करते गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी (Bhind Smuggler Teacher) को गिरफ्तार किया. मौके से एक आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. आरोपी शिक्षक ने कई सालों से हथियारों की तस्करी करने की बात कबूली है.

bhind school teacher arrested for smuggling
भिंड में हथियारों की तस्करी करते फिजिक्स का टीचर गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2022, 9:50 PM IST

भिंड।भिंड कोतवाली पुलिस ने शहर के एक नामी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक को हथियार तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षक के पास से दो अवैध देशी पिस्टल भी बरामद हुई हैं. सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली टिप के आधार पर आरोपी (Bhind Smuggler Teacher) को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और खुद खरीददार बनकर तस्कर तक पहुंचकर घेराबंदी की. पुलिस को सामने देख बाइक सवार एक आरोपी अजय बघेल मौके से फरार हो गया. जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पेशे से शिक्षक आरोपी ने लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी करने की बात कबूली है.

भिंड में हथियारों की तस्करी करते फिजिक्स का टीचर गिरफ्तार

आरोपी पुलिस को ही बेचने आया अवैध हथियार: सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया कि एक मुखबिर से सूचना मिली थी की शहर में दो लोग अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे हैं. जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों से ग्राहक बनकर संपर्क किया और फोन कर अवैध हथियार खरीदने की बात कर जाल फेंका और दो पिस्टल खरीदने का सौदा तय कर लिया. रात में ग्राहक बनकर पुलिस ने शहर के वीरेंद्र नगर में हथियारों की डिलेवरी लेने के लिए बुलाया. रात में एक बाइक पर सवार आरोपी अंकित रावत और अजय बघेल अपनी बाइक से बताए गए स्थान पर पहुंचे. जहां पुलिस का एक जवान ग्राहक बनकर सामने पहुंचा और पिस्टल देखने लगा इसी दौरान पहले छिपकर बैठी पुलिस ने सामने आकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

भिंड जिले के एक गांव में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, भूसे में छिपाकर रखे थे, एक तस्कर गिरफ्तार

फिजिक्स का टीचर निकला तस्कर:थाना प्रभारी मावई ने बताया कि गिरफ्तार हुआ आरोपी भिंड के एक नामी स्कूल में फिजिक्स का टीचर है. साथ ही लंबे समय से हथियार की तस्करी कर रहा है. दोनों आरोपी दोस्त ग्राहक की डिमांड पर उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लाकर खरीदार को सप्लाई करते थे. पुलिस फिलहाल इस मामले में आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है. साथ ही दूसरे आरोपी के तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details